पठानकोट-मंडी NH पर हादसा : ट्राले की ब्रेक न लगने से 5 वाहनाें में टक्कर, 8 लोग घायल

Wednesday, Dec 04, 2019 - 10:49 PM (IST)

नगरोटा बगवां/कांगड़ा (ब्यूरो): बुधवार देर सायं पुलिस थाना नगरोटा बगवां के तहत 53 मील में पठानकोट-मंडी राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर हुई सड़क दुर्घटना में एक साथ 5 गाड़ियाें के आपस में टकरा जाने से स्कूटी सवार 2 व्यक्तियों सहित 8 लोग घायल हो गए। दुर्घटना के उपरांत सड़क पर लम्बा जाम लग गया, जिस कारण राष्ट्रीय उच्च मार्ग करीब 1 घंटे तक बाधित रहा। घायलों की पहचान त्रिलोक चन्द (57) निवासी खोली, संजय अवस्थी, संजीव कुमार (45) निवासी खोली, आदि (4), अरुणा देवी (28) निवासी नगरोटा बगवां, आशीष, राजीव (36) एवं मुनीष (17) के रूप में की गई। सभी घायल टांडा मैडीकल कॉलेज में उपचाराधीन हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कारों की सप्लाई लेकर आ रहे एक बड़े ट्राले की ब्रेक न लग पाने के कारण ट्राले ने आगे चल रही कार को टक्कर मार दी, जिससे कार के आगे चल रही अन्य कार, जीप, स्कूटी व मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर आपस में टकराकर क्षतिग्रस्त हो गए। इस दुर्घटना में स्कूटी जीप के नीचे जा घुसी, जिससे स्कूटी में सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए।

दुर्घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना नगरोटा बगवां पुलिस को दी। सूचना मिलते ही नगरोटा बगवां पुलिस ने मौके पर जाकर सड़क पर लगा जाम खुलवाया। यह जानकारी देते हुए डीएसपी कांगड़ा सुनील राणा ने बताया कि पुलिस ने ट्राला चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके छानबीन आरम्भ कर दी है।

उधर, स्थानीय लोगों की मांग है कि 53 मील चौक में राष्ट्रीय उच्चमार्ग पठानकोट-मंडी पर टांडा व योल की सड़कें मिलती हैं और कुछ लोग तेज रफ्तारी से चलते हैं, इसलिए यहां पर टै्रफि क लाइटें लगाई जाएं।

Vijay