पठानकोट-जोगिंद्रनगर ट्रैक पर आज से दौड़ेंगी 5 रेलगाड़ियां

Tuesday, Dec 31, 2019 - 11:54 AM (IST)

ज्वालामुखी (ब्यूरो): रेलवे ने पठानकोट-जोगिंद्रनगर रेल मार्ग पर सफर करने वाले यात्रियों को वर्ष 2020 के आगाज से एक दिन पहले खुशखबरी देते हुए रेलमार्ग पर रोजाना 5 ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है। फिरोजपुर मंडल के डी.आर.एम. राजेश अग्रवाल ने सोमवार देर शाम पूरे रेल मार्ग के निरीक्षण के बाद सभी ट्रेनों को सुचारू रूप से दोबारा शुरू करने की घोषणा कर अरसे से ट्रेनों के आवागमन की आस लगाए बैठे क्षेत्र के लोगों को बड़ी राहत प्रदान की है। डी.आर.एम. राजेश अग्रवाल ने बताया कि कोपरलाहड़ के पास बरसात व अन्य कारणों से ध्वस्त हुए रेल ट्रैक को पूरी तरह ठीक कर लिया गया है व ट्रैक पर ट्रायल के बाद 5 ट्रेनों को शुरू करने का निर्णय लिया गया है जो पुरानी समयसारिणी के अनुसार ही चलेंगी।

इनमें 3 रेलगाड़ियां बैजनाथ-पपरोला तक व दो रेलगाडिय़ां जोगिन्द्रनगर तक रोजाना चलेंगी। इसमें एक मेल ट्रेन भी शामिल है। उन्होंने बताया कि इस रेल मार्ग पर चलने वाली 2 अन्य रेलगाडिय़ों को भी जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा जिससे इस रेल मार्ग पर सफर करने वाले यात्रियों को और सुविधा मिल सकेगी। राजेश अग्रवाल ने कहा कि रेलवे द्वारा हैरिटेज श्रेणी में शामिल इस रेल लाइन में और सुधार लाने के लिए ठोस प्रयास किए जा रहे हैं।

 

kirti