विधायक बोले-लाभार्थी रैली में भाग लेने बैजनाथ से धर्मशाला जाएंगे 5 हजार लोग

Sunday, Dec 23, 2018 - 06:47 PM (IST)

बैजनाथ (कमल): बैजनाथ के विधायक मुल्खराज पे्रमी ने कहा कि धर्मशाला में आयोजित लाभार्थी रैली में बैजनाथ से लगभग 5 हजार लोग ऐतिहासिक सम्मेलन में भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि धर्मशाला में एक ऐतिहासिक रैली होगी तथा लाभार्थी लोगों मे बड़ा उत्साह है। इस रैली को लेकर सोमवार को बैजनाथ उपमंडल के सभी विभागाध्यक्षों व कर्मचारियों की बैठक बचत भवन में आयोजित की जाएगी। उन्होंने इस क्षेत्र के विकास में बारे में चर्चा करते हुए कहा कि हर सड़कें पक्की हो रही हैं, कूहलों की टैंडर प्रक्रिया जारी है। इसके साथ ही सकड़ी में आई.टी.आई. का शिलान्यास व खीरगंगा घाट के पास बहुमंजिला पार्किंग काम्प्लैक्स का शिलान्यास नपं में होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि बैजनाथ में आगामी 2 वर्षों में वो काम किए जाएंगे जो कांग्रेस ने अपने पिछले कार्यकाल में भी नहीं करवाएं होंगे। उन्होंने कहा कि सोमवार को बैजनाथ के अधिकारियों से उनके विभागों में लाभार्थियों की लिस्ट ली जाएगी व 27 दिसम्बर को लाभार्थी रैली को लेकर रूपरेखा बनाई जाएगी।

किस अधिकारी को कहां भेजना है यह तय करती है सरकार

प्रशासनिक अधिकारी के तबादले पर पूछे प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि किस अधिकारी को कहां भेजना है ये सरकार तय करती है और अधिकारी पर किसी प्रकार के भ्रष्टाचार के आरोप किसी द्वारा नहीं लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि विपक्ष के साथ वह विकास कार्यों को लेकर खुले मंच से बहस करने को तैयार हैं। इस दौरान मंडलाध्यक्ष कर्ण जम्वाल, वरिष्ठ कार्यकर्ता कमल किशोर, महामंत्री निर्मल कपूर, अनिल शर्मा, प्रदीप चौहान, विरेंद्र राणा, प्रकाश डोगरा व राकेश नेगी आदि सहित कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Vijay