बिलासपुर के 5 स्कूलों को मिला स्वच्छता पुरस्कार

Tuesday, Oct 02, 2018 - 03:28 PM (IST)

बिलासपुर: बिलासपुर जिला के 5 स्कूलों ने स्वच्छता में राज्य स्तरीय पुरस्कार जीता है। सोमवार को शिमला के ट्रिप्पल एच में आयोजित राज्य स्तरीय स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार समारोह में प्रदेश शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने इन स्कूलों के प्रभारियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इन 5 स्कूलों में शामिल राजकीय प्राथमिक पाठशाला नंद से आशा राम, राजकीय प्राथमिक पाठशाला गुलाणी से अंजना शर्मा, राजकीय प्राथमिक पाठशाला भराड़ी नवीन कुमार, राजकीय उच्च पाठशाला मलांगण से नरोत्तम धीमान, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धन्थर से प्रकाश धीमान ने इस समारोह में शिक्षा मंत्री के हाथों इस अवार्ड को ग्रहण किया।

गौरतलब है कि राजकीय प्राथमिक पाठशाला नंद, राजकीय प्राथमिक पाठशाला गुलाणी व राजकीय हाई स्कूल मलांगण जिला स्तर पर भी स्वच्छता में प्रथम पुरस्कार ले चुके हैं। राजकीय प्राथमिक पाठशाला नंद व राजकीय प्राथमिक पाठशाला गुलाणी इससे पूर्व वर्ष 2017 में सर्वोत्तम स्वच्छ विद्यालयों में राष्ट्रीय पुरस्कार से भी सम्मानित हो चुकी है। इस बार फिर से नंद स्कूल को राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है। यह पाठशाला भारत में स्वच्छता की दृष्टि में तीसरे नंबर पर रही है।

Vijay