कोरोना का कहर : अब सिरमौर में 5 और ऊना में 4 नए पॉजिटिव मामले

punjabkesari.in Saturday, Jul 18, 2020 - 09:19 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश के सोलन में 16, कांगड़ा में 5, शिमला में 2, मंडी, हमीरपुर और कुल्लू में 1-1 मामले के बाद अब सिरमौर और ऊना जिला में कोरोना के 9 नए मामले सामने आए हैं। इनमें से 5 सिरमौर और 4 ऊना जिला के हैं। सिरमौर जिला के पांचों कोरोना पॉजिटिव मामले पांवटा साहिब के हैं। जानकारी के अनुसार बिहार के छपरा से 17 लोग निजी बस से 14 जुलाई को पांवटा साहिब मजदूरी करने पहुंचे थे। इनको प्रशासन ने क्वारंटाइन सैंटर में रखा था। इनमें से 5 लोगों (20, 21, 24, 32 और 40 वर्षीय) की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पॉजिटिव आए लोगों को कोविड सैंटर त्रिलोकपुर शिफ्ट कर दिया है। एसडीएम एलआर वर्मा ने इस बात की पुष्टि की है। जिला में अब एक्टिव मामलों की संख्या 23 हो गई है।

ऊना में सेना के जवान सहित 4 कोरोना पॉजिटिव

वहीं ऊना जिला में सामने आए 4 मामलों में ट्रिपल आईटी सलोह में पूर्व में पॉजीटिव श्रमिक के संपर्क में आया एक अन्य 25 श्रमिक भी पॉजीटिव पाया गया है। इसे कंस्ट्रक्शन साइट पर ही क्वारंटाइन किया गया था। 7 जुलाई को पंजाब के जालंधर से लौटा गगरेट के वार्ड नंबर-4 का 50 वर्षीय पुरुष पॉजीटिव आया है जोकि होम क्वारंटाइन में था। गुजरात के अहमदाबाद से 11 जुलाई को लौटी गगरेट उपमंडल के ही गांव नंगल जरियाला की 43 वर्षीय महिला भी पॉजीटिव पाई गई है। यह अहमदाबाद में बतौर शिक्षिका कार्यरत बताई जा रही है जोकि अपने रिश्तेदार की मृत्यु के चलते होम क्वारंटाइन की गई थी। वहीं हरोली उपमंडल के गांव सलोह का 20 वर्षीय सैनिक भी पॉजीटिव है जोकि नागालैंड से 7 जुलाई को लौटा था और होम क्वारंटाइन में था। सीएमओ डॉ. रमन कुमार शर्मा ने पुष्टि करते हुए बताया कि चारों मरीजों को खड्ड के कोविड अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा है। जिला में अभी तक कुल 158 संक्रमित सामने आ चुके हैं जबकि 38 एक्टिव केस हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News