कांगड़ा में 5 नए कोरोना पॉजिटिव, 20 मरीज हुए स्वस्थ

Tuesday, Feb 16, 2021 - 10:11 PM (IST)

धर्मशाला (तनुज): जिला कांगड़ा में मंगलवार को 5 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं। साथ ही 20 कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कांगड़ा डाॅ. गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि मंगलवार को दबरोग सरकाघाट मंडी की 72 वर्षीय महिला, टीएमसी के ब्वायज होस्टल का 22 वर्षीय युवक, तकीपुर का 44 वर्षीय व्यक्ति, टिक्का नगरोटा नूरपुर की 17 वर्षीय लड़की तथा पालमपुर के बंदला का 19 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिला कांगड़ा में अभी तक कुल 8330 कोरोना संक्रमित मरीजों के मामले आए हैं, जिनमें 8040 स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में 82 एक्टिव केस हैं जबकि 206 मरीजों की मौत हो चुकी है।

1,22,329 बच्चों को पिलाई पोलियो की दवाई

जिला कांगड़ा में पल्स पोलियो अभियान के तहत बच्चों को दवाई पिलाने का टारगेट जिला स्वास्थ्य विभाग ने पूरा कर लिया है। जिला में विभाग द्वारा 1,22,265 बच्चों को दवाई पिलाने का लक्ष्य रखा गया था। इसके तहत 14 फरवरी को शुरू हुए अभियान के तहत मंगलवार तक विभाग ने इस टारगेट को पूरा किया। मंगलवार को अभियान के तीसरे दिन भी जिला भर में घर-घर जाकर स्वास्थ्य कर्मियों ने 2983 बच्चों को दवाई पिलाई। मंगलवार तक जिला में 1,22,329 बच्चों को पोलियो की दवाई पिलाई।

748 फ्रंट लाइन वर्कर का हुआ टीकाकरण

जिला कांगड़ा में मंगलवार को 748 फ्रंट लाइन वर्कर को कोविड-19 वैक्सीन की प्रथम खुराक दी गई। अभी तक जिला में 3557 फ्रंट लाइन कर्मचारियों का टीकाकरण किया जा चुका है। इतना ही नहीं, जिला में प्रथम चरण में 11268 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया जा चुका है। इनमें 816 स्वास्थ्य कर्मियों को दूसरा टीका लगाया जा चुका है।

Content Writer

Vijay