Breaking News : कांगड़ा व मंडी में कोरोना के 5 नए मामले, हिमाचल में 279 पहुंचा आंकड़ा

punjabkesari.in Thursday, May 28, 2020 - 10:15 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश में वीरवार सुबह सोलन जिला में सामने आए कोरोना के 3 नए मामलों के बाद अब कांगड़ा व मंडी जिला में कोरोना के 5 नए मामले सामने आए हैं। इनमें से 4 मामले कांगड़ा व एक मामला मंडी जिला के जोगिंद्रनगर क्षेत्र का है। कांगड़ा जिला में सामने आए 4 मामलों में 20 वर्षीय महिला निवासी मलेहड़ व 35 वर्षीय महिला निवासी डंडोल बैजनाथ, 30 वर्षीय युवक नगरोटा बगवां और 60 वर्षीय व्यक्ति निवासी इंदौरा का रहने वाला है। ये सभी महाराष्ट्र के ठाणे से ट्रेन के माध्यम से वापस आए थे। इन सभी को परौर में इंस्टीच्यूशनल क्वारंटाइन किया गया था। इनके सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए थे, जिनकी रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। इन सभी को कोविड केयर सैंटर डाढ शिफ्ट किया जा रहा है। कांगड़ा में 4 नए मामले सामने आने के बाद जिला में कोरोना मरीजों का कुल आंकड़ा 69 और एक्टिव केस 50 हो गए हैं।

जोगिंद्रनगर का 21 वर्षीय युवक कोरोना पॉजीटिव

वहीं मंडी जिला में सामने आया मामला जोगिंद्रनगर क्षेत्र का है। जोगिंद्रनगर निवासी 21 वर्षीय युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव पाई गई है। फिलहाल युवक की ट्रैवल हिस्ट्री के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।

कांगड़ा व हमीरपुर में 4 मरीज हुए ठीक

कोरोना संकट के बीच एक राहत की खबर भी आई है। कोविड केयर सैंटर बैजनाथ में भर्ती कोरोना पॉजीटिव 2 महिलाओं की रिपोर्ट नैगेटिव आई है। उक्त दोनों को कल सुबह डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। वहीं हमीरपुर के भी कोरोना के 2 मरीज ठीक हो गए हैं।

हिमाचल में एक्टिव केस 205

सोलन, कांगड़ा व मंडी जिला में वीरवार को सामने आए 8 नए मामलों के साथ हिमाचल में कोरोना के कुल मरीजों का आंकड़ा 279 पहुंच गया है जबकि एक्टिव केस 205 हो गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News