देर रात से अब तक प्रदेश में 5 और मौत

punjabkesari.in Thursday, Sep 17, 2020 - 12:16 PM (IST)

शिमला : हिमाचल प्रदेश में बुधवार रात से गुरूवार दोपहर तक प्रदेश में कोरोना से पांच लोगों की मौत हो चुकी है। इन मौत के साथ ही प्रदेश में मौत का आंकड़ा में 100 पहुंच गया है। इन मौत में मंडी में दो, शिमला, कांगड़ा और कुल्लू में 1-1 व्यक्ति ने दम तोड़ा है। बुधवार देर रात को मंडी के सुंदरनगर 52 वर्षीय काशीराम नामक व्यक्ति को नेरचौक अस्पताल में भर्ती किया गया था। बुधवार रात को इनकी मौत हो गई। वहीं एक 75 वर्षीय महिला जो कि लंज की रहने वाली थी इन्हें बुधवार को ही टांडा अस्पताल में भर्ती किया गया था। कल ही इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इनकी तबीयत अचानक बिगड़ी, इसके बाद देर रात को इनकी भी मौत हो गई।

इनके अलावा शिमला के आईजीएमसी में भी एक मौत हुई है। बिलासपुर जिले की एक महिला ने दम तोड़ा बरमाण निवासी 66 वर्षीय महिला की भी देर रात को मौत हुई है। वहीं गुरुवार को दो लोगों की कोरोना से मौत हो गई। मंडी जिले के बल्ह क्षेत्र की 50 वर्षीय कोरोना संक्रमित महिला ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। कुल्लू जिले में 69 वर्षीय कोरोना संक्रमित बुजुर्ग की मौत हो गई। बुजुर्ग को क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू लाया गया था। उसे ब्लड प्रेशर व शूगर की दिक्कत भी थी। वहीं नेरचौक मेडिकल कॉलेज के सामुदायिक चिकित्सा विभाग के अध्यक्ष भी गंभीर हैं। कोरोना चपेट में आए चिकिसक को वेंटिलेटर पर रखा गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prashant sharma

Recommended News

Related News