स्विमिंग कोच पर हमला करने के आरोप में 5 नाबालिग गिरफ्तार

Saturday, Jun 02, 2018 - 08:57 PM (IST)

फतेहपुर: स्विमिंग कोच पर जानलेवा हमला करने के आरोप में पुलिस ने 5 नाबालिग युवकों को गिरफ्तार कर लिया है, जिन्हें रविवार को धर्मशाला स्थित न्यायालय में पेश किया जाएगा। जानकारी के अनुसार महाराणा प्रताप जलक्रीड़ा केंद्र में गत दिनों पंजाब के दसूहा क्षेत्र के 7 युवकों ने प्रशिक्षक दीपक ठाकुर पर उस समय किरपाण से जानलेवा हमला किया था जब उसने प्रशिक्षण प्राप्त कर रही छात्राओं के फोटो खींचने से उक्त युवकों को रोका था। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने उसी दिन कार्रवाई करते हुए उक्त सभी युवकों को धर दबोचा लेकिन बाद में 5 युवकों को मामले से दूर रखते हुए निर्दोष करार देते हुए घर भेज दिया जबकि 2 को हिरासत में रखा, जिन्हें अगले दिन न्यायालय से जमानत मिल गई।


कोच के ससुर व पंचायत प्रतिनिधियों की मांग पर हुई कार्रवाई
पुलिस की गई कार्रवाई से असंतुष्ट दीपक ठाकुर के ससुर और अन्य पंचायत प्रतिनिधियों ने अन्य एक संस्था के साथ जिला पुलिस प्रमुख व राज्य पुलिस प्रमुख से फ तेहपुर पुलिस की शिकायत करते हुए हमले में शामिल सातों युवकों की गिरफ्तारी की मांग के साथ मामले को हल्के में पेश करने में शामिल पुलिस वालों के खिलाफ  कड़ी कार्रवाई की मांग की, साथ ही 7 दिन का समय देते हुए कार्रवाई न होने की सूरत में धरना-प्रदर्शन करने की भी चेतावनी दे डाली, जिस पर तुरंत कार्रवाई करते के आदेश मिलते ही जांच अधिकारी सुरेश शर्मा ने टीम सहित पांचों नाबालिगों को उनके गांव दसूहा से धरदबोचा, जिन्हें रविवार को धर्मशाला स्थित न्यायालय में पेश किया जाएगा। मामले की पुष्टि उपमंडल पुलिस अधिकारी ज्वाली मेघनाथ चौहान ने की है।

Vijay