अवैध कारोबार का भंडाफोड़: सरेला में घर में रखी 5 लीटर देसी शराब बरामद

punjabkesari.in Friday, Oct 03, 2025 - 03:21 PM (IST)

तीसा, (सुभान दीन): उपमंडल चुराह के तहत पुलिस ने एक घर में अवैध शराब के कारोबार का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने एक घर से 5 लीटर देसी शराब बरामद की है। बुधवार को नकरोड़ पुलिस चौकी की टीम गश्त पर थी। इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि सरेला गांव में दुनी चंद पुत्र पुरुषोत्तम गांव सरेला डाकघर थल्ली तहसील चुराह अपने घर में अवैध रूप से देसी शराब बेचता है।

सूचना मिलने के बाद अशोक कुमार प्रभारी पुलिस चौकी नकरोड़ ने अपनी टीम सहित घर में रेड मारी। इस दौरान घर से 5 लीटर देसी शराब बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। एस.पी. अभिषेक यादव ने बताया कि पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत _ मुकद्दमा दर्ज कर लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News