कर्फ्यू के बीच कुल्लू से लाहौल-स्पीति के लिए चलेंगी HRTC की 5 बसें, जानिए क्या है वजह

Wednesday, Apr 15, 2020 - 04:26 PM (IST)

कुल्लू (दिलीप): कोरोना वायरय के चलते कुल्लू जिला में लगाए कर्फ्यू के दौरान फंसे जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति के लोगों को 16 अप्रैल से लाहौल-स्पीति पहुंचाने के लिए एचआरटीसी की 5 बसें चलेंगी, जिसके लिए प्रशासन ने प्रारूप तैयार कर लिया है। इस दौरान लाहौल-स्पीति जाने वाले सभी यात्रियों की थर्मल स्कैनिंग भी की जाएगी और बसों को रैगुलर सैनिटाइज किया जाएगा। 

आवेदन करने के लिए ये वहाट्सएप नंबर किए जारी

प्रशासन की तरफ से परिवहन निगम की बसों में यात्रा के लिए लोग 94182-70405 और 94592 48254 व्हाट्सएप नंबर पर फोटो और आधार कार्ड भेज कर आवदेन कर सकते है। वहीं लाहौल-स्पीति के लिए 800 हवाई यात्रियों को प्राथमिकता के आधार पर एचआरटीसी की बसों में भेजा जाएगा।

क्या बोले उड़ान संपर्क अधिकारी

उड़ान संपर्क अधिकारी कुल्लू अशोक कुमार ने बताया कि लाहौल-स्पीति के हवाई यात्रा के लिए आवेदन करने वाले 800 यात्रियों को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि बसों में कितने यात्री जाएंगे इसके लिए एसडीएम से जानकारी जुटाई जा रही है।

Vijay