5 हाऊसिंग सोसायटियों ने गैर-हिमाचलियों को बेच डाली जमीन, FIR दर्ज

Thursday, Mar 22, 2018 - 11:31 PM (IST)

ऊना: गैर-हिमाचलियों को मकान-प्लाट बेचने के आरोपों के चलते 5 हाऊसिंग सोसायटियों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पांचों के खिलाफ पुलिस थाना सदर में आई.पी.सी. की धारा 420, 467 व 120बी के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने डी.सी. ऊना के आदेश पर एफ.आई.आर. दर्ज करने के बाद आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्व में हाईकोर्ट ने धारा 118 के उल्लंघन के मामलों की जांच करने के निर्देश डी.सी. को दिए थे, जिसके बाद डी.सी. ऊना ने जांच का जिम्मा तहसीलदार को सौंपा था।

सोसायटियों में रह रहे बाहरी राज्यों के लोग 
जांच करने पर 5 सोसायटियों में बाहरी राज्यों के लोग रहते पाए गए हैं और विभिन्न सोसायटियों में पदाधिकारी और सदस्य भी बने हुए हैं, ऐसे में अब जांच रिपोर्ट के आधार पर डी.सी. ने मामला पुलिस के सुपुर्द कर दिया है, जिसके बाद पुलिस ने पांचों सोसायटीज के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। एस.पी. ऊना दिवाकर शर्मा ने बताया कि पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।

Punjab Kesari