पार्वती घाटी में बंद पड़े 5 होटल खुले, होटल संचालकों ने ली राहत की सांस

Tuesday, Apr 02, 2019 - 10:14 PM (IST)

कुल्लू: जिला प्रशासन ने पार्वती घाटी में 5 बंद पड़े होटलों को खुलवाया है। इन होटलों को 7 महीने पहले सील किया गया था। अब होटल संचालकों ने दस्तावेज पूरे कर लिए और इन्हें प्रशासन को सौंपा है। हाईकोर्ट के आदेशों पर हुई कार्रवाई की जद्द में ये होटल आए थे। जब निरीक्षण टीमों ने मौके पर जाकर इन होटलों के दस्तावेज जांचे थे तो इनमें कई खामियां पाई गई थीं जबकि कुछ होटल बिना अनुमति के ही चल रहे थे, ऐसे में इन होटलों को सील कर दिया गया। पार्वती घाटी में हाईकोर्ट के आदेशों पर हुई कार्रवाई के बाद अभी तक 40 के करीब होटल व गैस्ट हाऊस सील पड़े हुए हैं। जो दस्तावेज पूरे कर पा रहे हैं वे कार्रवाई से बच रहे हैं। मंगलवार को प्रशासन द्वारा भेजी गई टीम ने कसोल, कालगा व तोष सहित अन्य क्षेत्रों में होटलों की सील हटाई। पार्वती घाटी में बिना अनुमति के चल रहे होटलों पर हो रही कार्रवाई से लोगों में हड़कंप की स्थिति है।

मनाली, कुल्लू में एन.जी.टी. के आदेशों पर चल रही कार्रवाई

दूसरी ओर मनाली, कुल्लू व अन्य क्षेत्रों में नैशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेशों पर होटलों पर कार्रवाई चल रही है। मनाली सहित कई इलाकों में कई होटल कार्रवाई की जद्द में हैं। उधर, पार्वती घाटी में सील खुलते ही संबंधित होटल संचालकों ने राहत की सांस ली है। इससे पूर्व भी घाटी में दस्तावेज पूरे करने पर कई होटलों को खुलवा दिया गया है। अब इसी कड़ी में 5 और होटल संचालकों को राहत मिल पाई है। कुल्लू के एस.डी.एम. अनुराग चंद्र शर्मा ने 5 होटलों के खोले जाने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि टीम को पार्वती घाटी में भेजा गया था। टीम ने इन होटलों में जड़ी सील को हटा दिया है।

Vijay