देहरा के नकली कर्मचारी से मिले 5 फर्जी आई.डी. कार्ड

Saturday, Feb 25, 2017 - 01:45 AM (IST)

पठानकोट: डिवीजन नंबर 2 की पुलिस ने ए.एस.आई. रमेश कुमार की अगुवाई में चक्की पुल पर लगाए गए नाके के दौरान वाहनों की तलाशी लेते हुए एक एक्टिवा चालक से अपने बनाए हुए 5 जाली आई.डी. कार्ड बरामद किए हैं। डी.एस.पी. गुरप्रीत ने बताया कि काबू किए गए आरोपी से बरामद 3 आई.डी. कार्ड प्राइवेट ट्रांसपोर्ट कंपनी तथा 2 हिमाचल प्रदेश परिवहन निगम से संबंधित हैं। इसके अतिरिक्त आरोपी से 3 मोबाइल फोन व 11,500 रुपए की नकदी बरामद हुई है। आरोपी की पहचान रोबिन कुमार पुत्र त्रिलोक चंद निवासी गांव भटोली फकोरियां, तहसील देहरा, जिला कांगड़ा  के रूप में हुई। पुलिस पार्टी द्वारा लगाए गए नाके के दौरान उक्त आरोपी को काबू किया गया। 

बसों में उठाता था मुफ्त सुविधा का लाभ
आरोपी ने इन नकली आई.डी. कार्डों पर अपनी फोटो चिपकाई हुई थी तथा कार्ड पर रोबिन की जगह अपना नाम रोहित भारद्वाज लिखा हुआ था। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वह नकली आई.डी. कार्ड के जरिए स्वयं को हिमाचल प्रदेश परिवहन निगम का कर्मचारी बताकर बसों में मुफ्त सुविधा का लाभ उठाता था। हैरानी की बात है कि आखिर वह पकड़ा क्यों नहीं जा सका।