हिमाचल में Corona से 5 लोगों की मौत, MLA विक्रमादित्य सिंह समेत 587 नए संक्रमित मरीज

punjabkesari.in Sunday, Apr 11, 2021 - 11:41 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश में कोरोना से मौतों व संक्रमितों मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। रविवार को 5 और लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है। कोरोना संक्रमण से जिन 5 लोगों की मौत हुई है, उनमें मंडी के डैहर निवासी 57 वर्षीय व्यक्ति, कुल्लू की 37 वर्षीय महिला, शिमला के जुन्गा बाड़ी से 67 वर्षीय महिला, सिरमौर की 64 वर्षीय महिला व ऊना से एक व्यक्ति शामिल है। इन 5 मौतों के चलते प्रदेश में अब कोरोना से जान गंवाने वालों का आंकड़ा 1012 पहुंच गया है।

रविवार को शिमला ग्रामीण के विधायक व पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह सहित प्रदेश में कोरोना के 587 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं। विधायक विक्रमादित्य सिंह ने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी शनिवार देर रात अपने सोशल मीडिया पेज पर सांझा की है। उन्होंने लिखा है कि उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जिसके चलते उन्होंने खुद को 12 दिन के लिए होम आइसोलेट कर लिया है। रविवार को आए नए कोरोना संक्रमितों में बिलासपुर के 21, चम्बा के 21, हमीरपुर के 29, कांगड़ा के 128, किन्नौर के 2, कुल्लू के 22, लाहौल-स्पीति के 7, मंडी के 84, शिमला के 46, सिरमौर के 69, सोलन के 105 और ऊना से 53 लोग शामिल हैं। इसके अलावा 426 कोरोना मरीज ठीक भी हुए हैं। अब प्रदेश में कोरोना के कुल 5403 सक्रिय मामले हो गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News