हिमाचल में 523 कोरोना मरीज रिकवर, 5 की मौत, 242 नए मामले आए सामने

punjabkesari.in Wednesday, Jun 16, 2021 - 11:48 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश में बुधवार को कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर 5 और लोगों की मौत हो गई है। इनमें कांगड़ा जिले में नगरोटा बगवां की 70 वर्षीय महिला, गोलवां फतेहपुर की 70 वर्षीय महिला व मारंडा पालमपुर की 62 वर्षीय महिला की मौत हुई है। शिमला जिले में घाघस बिलासपुर की 45 वर्षीय महिला की मौत हुई है। हमीरपुर जिले में नादौन के साथ लगती बेला पंचायत के 58 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है।

वहीं प्रदेश में बुधवार को कोरोना के 242 नए मामले सामने आए हैं। संक्रमितों में बिलासपुर के 26, चम्बा के 19, कुल्लू के 7, कांगड़ा के 41, शिमला के 34, सोलन के 11, लाहौल-स्पीति के 2, हमीरपुर के 16, किन्नौर के 5, ऊना के 19, मंडी के 29 व सिरमौर के 33 मरीज शामिल हैं। वहीं पूरे प्रदेश में एक दिन के अंदर 523 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं। प्रदेश में अब कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 3733 रह गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News