हिमाचल में कोरोना के 298 नए पॉजिटिव केस, महिला सहित 5 लोगों की मौत

punjabkesari.in Saturday, Sep 19, 2020 - 11:57 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश में कोरोना कहर लगातार जारी है। शनिवार को टांडा मेडिकल कालेज और आईजीएमसी में 3 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है। टांडा मेडिकल कॉलेज में जोगिंद्रनगर के एहजू की 65 वर्षीय महिला व ऊना के अम्ब हीरानगर के 63 वर्षीय व्यक्ति ने दम तोड़ा। आईजीएमसी में रामपुर के देवनगर निवासी 42 वर्षीय व्यक्ति ने दम तोड़ा है। वहीं पांगी के शून गांव निवासी 68 वर्षीय कोरोना संक्रमित ने चम्बा से धर्मशाला लाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया जबकि कुल्लू जिला में ओल्ड मनाली के 57 वर्षीय एक मरीज ने मिशन अस्पताल मनाली में दम तोड़ा है।

प्रदेश में शनिवार को कोरोना के 298 नए मामले आए हैं। संक्रमितों में सोलन के 58, कांगड़ा के 52, शिमला के 35, मंडी व सिरमौर के 29-29, बिलासपुर के 28, ऊना के 19, चम्बा व हमीरपुर के 16-16, कुल्लू के 15 व किन्नौर का 1 मरीज शामिल है। वहीं प्रदेश में आज रिकॉर्ड 403 कोरोना के मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं। इनमें सबसे अधिक सिरमौर के 128, सोलन के 120, शिमला के 42, ऊना के 30, मंडी के 29, चम्बा के 26, कांगड़ा के 12, बिलासपुर के 9 व हमीरपुर के 7 लोग शामिल हैं। प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 11920 पहुंच गया है।

सोलन जिला कोरोना के 58 नए मामले सामने आए हैं। इनमें बीबीएन, परवाणु व सोलन में 14-14 तथा कंडाघाट व धर्मपुर में कोरोना के 2-2 मामले आए सामने आए हैं, वहीं एक मामला एमएमयू अस्पताल कुमारहट्टी में आया है। सीआरआई कसौली से 32 सैंपल पॉजिटिव आए हैं जबकि एंटीजन से सोलन में 9, सीएचसी नालागढ़ में 2 तथा एमएमयू अस्पताल में कोरोना पॉजिटिव का एक मामला आया है। ट्रूनेट से भी सोलन में 2 मामले आए हैं। जिला सोलन में सबसे अधिक मामले आईएलआई के आए हैं। आईएलआई के 21 रोगी कोरोना संक्रमित आए हैं। ये सभी अस्पतालों में सर्दी-जुकाम की शिकायत लेकर गए थे। वहां पर उनका सैंपल हुआ, जिसमें वे पॉजिटिव पाए गए हैं। जिला में कोरोना संक्रमित के संपर्क में आने से 15 लोग कोरोना पॉजिटिव आए हैं। हालांकि ये सभी होम क्वारंटाइन थे। इसी तरह एफएलडब्ल्यू के 4, वालंटियर 2 तथा 2 प्रसूता महिलाएं भी पॉजिटिव आई हैं।

शिमला जिला में 35 मामले पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें ढली टनल से 2, आईजीएमसी से 1, कोटखाई से 3, कसुम्पटी से 2, चौपाल से 1, नेरवा से 4, रामपुर से 1, मेहली से म, संजौली से 1, परीमहल से 1, ननखड़ी से 2, मल्याणा से 1, बैमलोई से 1, आरट्रैक से 1, कृष्णा नगर से 1, समरहिल से 1, खलीणी से 1, जाखू से 1, रोहड़ू से 6 लोग शामिल हैं। इसके अलावा चम्बा व सिरमौर का एक-एक मामला शामिल है। वहीं आईजीएमसी में मौत के बाद रामपुर के व्यक्ति की रिपोर्ट भी पॉजिटिव पाई गई है।    

मंडी जिला में शनिवार को 29 नए मामले पॉजिटिव आए, जिसमें बल्ह के राजगढ़ से 7, सकरोहा मंडी से 2, तल्याहड़ से 11, सरकाघाट के जमनी से 2 और कोटली अस्पताल के एक और एक नेरचौक मैडीकल कालेज का एक डाक्टर है। इसके अलावा 5 मामले रैपिड एंटीजन टैस्ट से पॉजिटिव आए हैं, जिसमें एक भंगरोटू, काला से 1, पाली से 1, जवाहर नगर मंडी से 1 और एक नेला मंडी से आया है। सीएमओ डॉ. देवेंद्र शर्मा ने पुष्टि करते हुए कहा कि शनिवार को आए 334 सैंपलों की जांच प्रोसैस में है और अभी कुछ और मामले सामने आ सकते हैं। उधर, नेरचौक मैडीकल कॉलेज में हमीरपुर से रैफर एक पॉजिटिव महिला का सफल प्रसव भी हुआ है। वहीं 5 एसिम्टोमैटिक पॉजिटिव केस भी डिस्चार्ज कर अब अगले 7 दिन के लिए होम आइसोलेशन में रहने के लिए भेज दिए गए हैं।

जिला सिरमौर में 29 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं। पॉजिटिव आए लोगों में राजबन पांवटा साहिब से 1, केयर ऑफ एसबीआई तरुवाला से 3, वार्ड नंबर-11 कैनाल रोड देवीनगर पांवटा साहिब से 1, शमशेरपुर पांवटा साहिब से 1, बोहलियों से 1, हाऊसिंग बोर्ड नाहन से 1, ग्राम रेडी तहसील संगड़ाह से 1, नौणी का बाग नाहन से 1, पुलिस स्टेशन नाहन से 1, होमगार्ड नाहन से 1, नाहन से 1, कच्चा टैंक नाहन से 3, माया राम स्वीट शॉप से 1, जैन गली नाहन से 1, ग्राम बनकलां से 1, बर्मा पापड़ी से 1, बकरास, शिलाई से 1, नैनीधर से 2, खिजवारी रोहनाट से 1, बांदली से 1, चकरी, बाली कोटी से 1 तथा धीरयाना नैनीधर से 3 लोग शामिल हैं।

कुल्लू जिला में कोरोना के 15 नए मामले आए हैं। इनमें देवधार, ओल्ड मनाली, च्वाई आनी, जरी, शमशी, दशाल नग्गर, सुल्तानपुर, शाढ़ाबाई, ढालपुर, बबेली के कोरोना संक्रमित मरीज शामिल हैं। ढालपुर, ओल्ड मनाली, शाढ़ाबाई की महिला मरीज भी इनमें शामिल हैं। इनमें से अधिकतर मरीजों को कोविड केयर सैंटर शिफ्ट किया गया है और कुछ को होम आइसोलेट किया गया है।

ऊना जिला में कोरोना के 19 नए मामले सामने आए हैं। इनमें जिला ऊना में तैनात एक 59 वर्षीय चिकित्सक कोरोना संक्रमित पाया गया है। ऊना शहर के वार्ड नंबर- 6 से 58 वर्षीय व्यक्ति और 25 वर्षीय युवक, वार्ड नंबर-5 से 68 वर्षीय व्यक्ति और वार्ड नंबर-10 से 47 वर्षीय व्यक्ति, अम्ब उपमंडल की पंचवटी कालोनी से 45 वर्षीय महिला पॉजिटिव पाई गई है। वहीं हरोली उपमंडल से 2 व गगरेट उपमंडल से 3 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं।  रैपिड एंटीजन टैस्ट में ग्राम पंचायत अम्ब के वार्ड नंबर-13 की 82 वर्षीय महिला और 65 वर्षीय व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News