हिमाचल में 5 दिन भारी बारिश व तूफान का अलर्ट, जानिए कब तक खराब रहेगा मौसम

punjabkesari.in Tuesday, Jul 28, 2020 - 08:25 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश में धीरे-धीरे मानसून गति पकड़ रहा है। मंगलवार को प्रदेश के कुछेक मध्यम व मैदानी क्षेत्रों में बारिश दर्ज की गई। शिमला जिला व इसके आसपास के क्षेत्रों में भी कहीं बारिश हुई तो कहीं सारा दिन बादल छाए रहे। मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में आगामी 3 अगस्त तक लगातार बारिश की संभावना जताई गई है। प्रदेश के लिए 5 दिन तक भारी बारिश के साथ तेज तूफान का अलर्ट जारी किया गया है।

29 जुलाई को ऑरैंज अलर्ट जारी

वहीं 29 जुलाई को विभाग की ओर से ऑरैंज अलर्ट जारी किया गया। इस दिन प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रों में भारी से भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। विभाग ने 28, 30, 31 जुलाई और 1अगस्त को भारी बारिश का यैलो अलर्ट जारी किया है।

तापमान पर एक नजर

मंगलवार को राजधानी शिमला का अधिकतम तापमान 23.7 डिग्री दर्ज किया गया, वहीं सुंदरनगर 32.6, भुंतर 34.0, कल्पा 26.5, धर्मशाला 26.8, ऊना 36.6, नाहन 30.6, केलांग 25.7, पालमपुर 26.8, सोलन 30.0, मनाली 25.4, कांगड़ा 31.7, मंडी 33.2, बिलासपुर 30.5, हमीरपुर 30.2, चम्बा 31.9, डल्हौजी 21.6 डिग्री सैल्सियस दर्ज किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News