5 दिवसीय ज्योतिष एवं कर्मकांड कार्यशाला शुरू

punjabkesari.in Tuesday, Sep 01, 2020 - 05:23 PM (IST)

नाहन (सतीश) : हिमाचल प्रदेश संस्कृत अकादमी द्वारा सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में आयोजित पांच दिवसीय ज्योतिष एवं कर्मकांड कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। संस्कृत अकादमी द्वारा आयोजित की जा रही इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य पेशे से जुड़े युवाओं को ज्योतिष और कर्मकांड के बारे में विस्तृत जानकारी देना है। कार्यशाला के प्रभारी शास्त्री लायक राम भारद्वाज ने कहा कि इस कार्यशाला के दौरान अलग-अलग वक्ताओं द्वारा ज्योतिष और कर्मकांड विषय पर प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि आयोजन का मुख्य उद्देश्य यही है की इस पेशे से जुड़े युवा पीढ़ी विधि विधान से मंत्र उच्चारण, पूजन करना आदि सिखें ताकि सही मायने में पूजन करवाने वाले व्यक्ति को लाभ मिल सके। 

कार्यशाला में पहुंचे युवाओं ने बताया कि निश्चित तौर पर उनके लिए यह कार्यशाला बहुत महत्वपूर्ण है और उन्हें ज्योतिष और कर्मकांड के विद्वानों से विषय से जुड़े कई महत्वपूर्ण जानकारी मिलेगी। उन्होंने कार्यशाला के आयोजन के लिए संस्कृत भाषा अकादमी का आभार जताया। इस पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में एक दर्जन युवा हिस्सा ले रहे है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prashant sharma

Recommended News

Related News