डैहर में डेंगू के 5 मामले पॉजिटिव, लोगों के घरों में की जा रही स्प्रे

Sunday, Sep 16, 2018 - 12:35 PM (IST)

मंडी (कुलभूषण): डैहर क्षेत्र में डेंगू फैलने के बाद स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से सतर्क हो गया है, क्योंकि डैहर में डेंगू अब भी थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसके बाद अब स्वास्थ्य विभाग द्वारा डेंगू ग्रसित हर मरीज के घर में स्प्रे की जा रही है, ताकि यहां पर डेंगू फैलने पर रोक लगाई जा सके। इसके साथ ही घर-घर जाकर लारवा को भी ढूंढा जा रहा है। वहीं शनिवार को डैहर के 21 लोगों के सैंपल टैस्ट हेतु लिए गए थे, जिनमें से 5 मामले पॉजीटिव आए हैं। ये सभी मामले डैहर क्षेत्र के ही हैं। हालांकि शनिवार को डेंगू फैलने से अब तक के सबसे कम मामले पॉजीटिव आए हैं। 

डैहर में अब तक डेंगू के लगभग 350 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें जोनल अस्पताल मंडी व बिलासपुर अस्पताल में उपचार किया गया। जोनल अस्पताल में प्रतिदिन डेंगू के मरीजों के टैस्ट हो रहे हैं। इसके साथ ही विभाग द्वारा सभी तरह के डेंगू के टैस्ट नि:शुल्क किए हैं, ताकि कोई भी डेंगू मरीज अस्पताल में आकर अपना टैस्ट करवा सके। वहीं जिला में 3 मामले स्क्रब टाइफस के पॉजीटिव आए हैं, जिनका अस्पताल में उपचार चल रहा है। 

Ekta