जाति विशेष महिला का अंतिम संस्कार रोकने के मामले में 5 गिरफ्तार

Wednesday, Apr 17, 2019 - 11:17 PM (IST)

कुल्लू (दिलीप): पर्यटन नगरी मनाली की हुरंग पंचायत के धारा गांव में जाति विशेष महिला के शव का अंतिम संस्कार सार्वजनिक श्मशानघाट में करने से रोकने के मामले में पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि एक अन्य व्यक्ति को एस.टी. से संबंधित होने के कारण फिलहाल पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया है। डी.एस.पी. मनाली शेर सिंह ठाकुर ने बताया कि दलित महिला का अंतिम संस्कार रोकने के मामले में क्षेत्र के हीरा सिंह, मणी राम, मुराद चंद, ओम प्रकाश व मोती राम को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि छठे व्यक्ति को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया है।

नाले में करना पड़ा था अंतिम संस्कार

बता दें कि महिला के शव को सार्वजिनक श्मशानघाट होने के बावजूद भी जलाने से रोका गया था तथा उसके बाद अंतिम संस्कार नाले में जाकर करना पड़ा था और लोगों ने इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई थी, जिसके चलते पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 6 दिनों के भीतर मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि एक अन्य को एस.टी. का होने के कारण फिलहाल छोड़ दिया है। बताया जा रहा है कि पुलिस को एक अन्य व्यक्ति की इस मामले में तलाश है। पुलिस ने दावा किया है कि उसे भी एक-दो दिनों के भीतर गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Vijay