5,600 छात्र स्नातक प्रवेश परीक्षा में लेंगे भाग,  चार शहरों में बनाए केंद्र

Thursday, Jun 14, 2018 - 09:21 AM (IST)

सोलन : हिमाचल के 5,600 से अधिक छात्र इस वर्ष डा. वाई.एस. परमार उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय नौणी के 3 स्नातक कार्यक्रमों के लिए प्रवेश परीक्षा देंगे। बी.एससी. (ऑनर्स) उद्यानिकी, बी.एससी. (ऑनर्स) वानिकी और बी.टैक. जैव प्रौद्योगिकी कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए परीक्षा 16 जून को हिमाचल के 4 शहरों में 11 बजे आयोजित की जाएगी। विश्वविद्यालय के 3 कालेजों में इन 3 कोर्सों में 150 सीटें हैं। इनमें विभिन्न श्रेणियों के लिए 58 आरक्षित सीटें भी शामिल हैं। स्व वित्त पोषित मोड के तहत इन कार्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया 30 जून तक खुली है। लेट फीस के साथ 7 जुलाई तक विश्वविद्यालय की वैबसाइट पर जाकर आवेदन किया जा सकता है।

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के बाद
वि.वि. के कुलसचिव राजेश कुमार ने बताया कि नौणी और नेरी में विश्वविद्यालय के विभिन्न स्नातक कार्यक्रमों के लिए आवेदन करने के लिए ऑनलाइन प्रणाली का इस्तेमाल किया गया था। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के बाद आवेदक का एडिमट कार्ड डाऊनलोड हो जाता है। जिन छात्रों ने अभी तक एडिमट कार्ड डाऊनलोड नहीं किए हैं, वे अपनी ई.मेल पर जाकर भी ऐसा कर सकते हैं क्योंकि इसकी प्रतिलिपि उस पर मेल की गई है। विश्वविद्यालय ने छात्रों के लिए एक हैल्प लाइन नंबर 01792 252009 भी स्थापित किया है, जहां छात्र परीक्षा से संबंधित प्रश्न पूछ सकते हैं। यह टैलीफ ोन सुबह 10 से शाम 5 बजे तक और परीक्षा के दिन सुबह 8 बजे से उपलब्ध होगा। छात्रों को 10:15 बजे से पहले परीक्षा केंद्र में पहुंचने की भी सलाह दी गई है।
 

kirti