चौबरसी में भीड़ जुटाने पर ठोका 5000 रुपए जुर्माना

punjabkesari.in Sunday, Dec 20, 2020 - 04:38 PM (IST)

चुवाड़ी(पुनीत)कोरोना संक्रमण के खतरे के बावजूद भी लोग भीड़ जुटाने से बाज नहीं आ रहे। भटियात में ऐसे ही मामले में कारवाई करते हुए 5000 रूपए का जुर्माना ठोका गया। रविवार को तहसील सिहुंता में पुलिस विभाग के साथ जब नायब तहसीलदार कॉविड-19 को लेकर पैट्रोलिंग पर थे तो द्रमनाला में नरेश  पुत्र चूहडू राम के घर पर  लोगों की भीड़ देखी गई। पैट्रोलिंग टीम ने जब मौके पर छानबीन की तो पाया कि वहां चौबरसी का सामाजिक कार्यक्रम चल रहा था।  पूछताछ में पता चला कि इस कार्यक्रम की कोई अनुमति प्रशासन से नहीं ली गई थी। इसलिए मौका पर 50 व्यक्ति से अधिक पाए जाने पर तथा अनुमति न लेने पर सिहुंता पुलिस ने नायब तहसीलदार एवं कार्यकारी दंडाधिकारी सिहुंता की अगुवाई में उल्लंघन कर्ता से पांच हजार रूपये का जुर्माना मौके पर वसूल किया। मौके पर उपस्थित समस्त लोगों को चेतावनी दी गई कि भविष्य में  सभी लोग कोविड 19 नियमों का पालन करें। नायब तहसीलदार भूपेंद्र कश्यप नियमों के अनुपालन में मुस्तैदी से जुटे हुए हैं। समोट क्षेत्र में कम्युनिटी स्प्रेडिंग रोकने को उनके प्रयास काफी सार्थक रहे हैं तो वहीं सामाजिक कार्यक्रमों में पहुंचकर वह लोगों को जागरूक करने में भी लगे हुए हैं। उन्होंने पुष्टि करते हुए बताया कि नियमों की अवहेलना तथा बिना अनुमति भीड़ जुटाने को लेकर आयोजक से 5000 रूपए का जुर्माना वसूल किया गया है।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Kaku Chauhan

Recommended News

Related News