स्वाइन फ्लू हो रहा घातक, घुमारवीं में 49 वर्षीय महिला की मौत

Sunday, Sep 17, 2017 - 01:36 PM (IST)

बिलासपुर: देश भर में स्वाइन फ्लू का डंक लगातार लोगों को डंस रहा है।  गुजरात, यूपी,  उत्तराखंड, पंजाब समेत कई राज्यों में स्वाइन फ्लू से कई मौतें हो चुकी है, और अब तक कई मामलें सामने आ चुके हैं। घुमारवीं क्षेत्र की एक महिला भी स्वाइन फ्लू का शिकार हुई है। जिला स्वास्थ्य अधिकारी बिलासपुर परविंद्र सिंह ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि महिला घुमारवीं क्षेत्र की रहने वाली थी। इस दौरान कुछ सप्ताह पहले महिला को तेज बुखार आता था, जिसके चलते महिला ने मंडी क्षेत्र के बलद्वाड़ा स्वास्थ्य केंद्र में अपनी जांच करवाई। इस दौरान वहां के चिकित्सकों को इस बीमारी का पता न चलते हुए उन्होंने सिर्फ महिला को बुखार की दवाई देकर उसे वहां से भेज दिया गया। लेकिन फिर भी महिला को कुछ फर्क न पड़ने से महिला हमीरपुर क्षेत्र के भोटा में एक निजी अस्पताल में अपना उपचार करवाती रही, परंतु महिला का बुखार दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा था। इस दौरान अंत में निजी अस्पताल द्वारा महिला को चंडीगढ़ रैफर कर दिया गया। महिला के परिजनों ने उसे चंडीगढ़ पहुंचाया। इस दौरान चंडीगढ़ में महिला का टेस्ट किया गया तो महिला स्वाइन फ्लू बीमारी से ग्रसित पाई गई।

महिला निजी अस्पतालों के चक्करों में फंसी
हैरानी की बात यह है कि महिला को बलद्वाड़ा या फिर निजी अस्पताल में टेस्ट करवाने के लिए क्यों नहीं बोला गया। इससे यह साफ जाहिर होता है कि निजी अस्पतालों में इस बीमारी के बारे लोगों को जागरूक करने के लिए कोई भी सूचना नहीं दी जाती है। वहीं, विभागीय अधिकारियों ने बताया कि महिला घुमारवीं क्षेत्र में शिक्षा विभाग में कार्यरत थी और कई बार इस संदर्भ में अपना इलाज करवाने के लिए भी बिलासपुर अस्पताल आई थी। इस दौरान बिलासपुर अस्पताल से उन्हें पहले भी चंडीगढ़ जाकर टेस्ट करवाने के लिए कहा गया था, परंतु फिर भी महिला निजी अस्पतालों के चक्करों में फंसी रही। इस कारण महिला अंतिम स्टेज में पीजीआई पहुंची और समय से पहले उपचार न मिलने से उसकी मौत हो गई।