बिलासपुर में एक ही गांव के 17 लोगों सहित 49 नए कोरोना संक्रमित

punjabkesari.in Tuesday, Apr 13, 2021 - 08:26 PM (IST)

बिलासपुर (प्रकाश): जिला में मंगलवार को 49 लोग कोरोना संक्रमित पाए हैं, जिनमें रैपिड एंटीजन टैस्टिंग के माध्यम से 19 व आईजीएमसी शिमला से 30 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिला में अभी तक 3,803 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से 3,394 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 381 संक्रमितों का उपचार चल रहा है। अब तक जिला बिलासपुर में 40 लोगों की कोरोना के कारण मौत हो चुकी है, जिनमें से 28 मौतें जिला में दर्ज की गई हैं, जबकि 12 मौतें आईजीएमसी शिमला व नेरचौक मेडिकल कॉलेज में दर्ज हैं।

मंगलवार को रैपिड एंटीजन टैस्टिंग के माध्यम से सदर उपमंडल के तहत बिलासपुर शहर के कोसरियां वार्ड से 22 वर्षीय युवक, रौड़ा सैक्टर से 68 वर्षीय व्यक्ति, बंदला गांव से 18 वर्षीय युवती, चिल्ला गांव से 40 वर्षीय महिला, लुहणू कनैता गांव से 31 वर्षीय व्यक्ति, जमथल से 53 वर्षीय व्यक्ति, सिहाली गांव से 77 वर्षीय महिला, घुुमारवीं उपमंडल के तहत भजवाणी गांव से 7 माह का बच्चा, 23 वर्षीय युवती, 32 वर्षीय व्यक्ति, झंडूता उपमंडल के तहत मरूड़ा गांव से 32 वर्षीय व्यक्ति, बरड़ गांव से 21 वर्षीय युवक, 38 वर्षीय महिला, झंबोला गांव से 40 वर्षीय व्यक्ति, नयनादेवी उपमंडल के तहत पंजेरी गांव से 28 वर्षीय व्यक्ति, 26 वर्षीय व्यक्ति, मझेड़ गांव से 55 वर्षीय व्यक्ति, ददोली गांव से 26 वर्षीय व्यक्ति व खुलमी गांव से 52 वर्षीय महिला कोरोना संक्रमित पाई गई है।

आईजीएमसी से आई रिपोर्ट के अनुसार घुमारवीं उपमंडल के तहत घुमाणी गांव से 37 वर्षीय, 27 वर्षीय, 38 वर्षीय, 40 वर्षीय, 30 वर्षीय, 15 वर्षीय, 45 वर्षीय, 15 वर्षीय, 9 वर्षीय, 10 वर्षीय, 2 वर्षीय, 20 वर्षीय, 22 वर्षीय, 4 वर्षीय, 17 वर्षीय,16 वर्षीय व 17 वर्षीय, भगेड़ गांव से 56 वर्षीय, 28 वर्षीय व 31 वर्षीय, झंडूता उपमंडल के तहत झंडूता कस्बे से 17 वर्षीय, 20 वर्षीय, 20 वर्षीय, 17 वर्षीय, 45 वर्षीय व 34 वर्षीय, गाह गांव से 28 वर्षीय, फरजल गांव से 60 वर्षीय व 5 वर्षीय तथा सदर उपमंडल के तहत कोठी-दयोथ गांव से 66 वर्षीय व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है।  सीएमओ डॉ. प्रकाश दरोच ने कोरोना के नए मामले आने की पुष्टि की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News