4727 परीक्षार्थियों ने दी CU की प्रवेश परीक्षा

Sunday, Oct 18, 2020 - 09:02 PM (IST)

धर्मशाला (नवीन): शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के विभिन्न स्नातकोत्तर अध्ययन कार्यक्रमों में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा-2020 का आयोजन रविवार को विभिन्न परीक्षा केंद्रों में किया गया। विभिन्न विषयों में 822 सीटों के लिए आवेदनकर्ता 7554 अभ्यर्थियों में से 4727 परीक्षार्थी प्रवेश परीक्षा के लिए अपीयर हुए हैं। सीयू के परीक्षा नियंत्रक डॉ. संजीव शर्मा ने कहा कि सीयू की ओर से उत्तरकुंजी भी वैबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। केंद्रीय विश्वविद्यालय के अनुसार प्रवेश परीक्षा का परिणाम 30 अक्तूबर को विश्वविद्यालय की वैबसाइट पर घोषित कर दिया जाएगा।

इन परीक्षा केंद्रों में हुई प्रवेश परीक्षा

सीयू द्वारा निर्धारित परीक्षा केंद्रों में बिलासपुर, चम्बा, चंडीगढ़, देहरा, दिल्ली, धर्मशाला, कुल्लू, ऊना, गुवाहाटी, हमीरपुर, जम्मू, मंडी, हाईट, पालमपुर, शाहपुर व शिमला शामिल हैं। बिलासपुर परीक्षा केंद्र में 265, चम्बा में 160, देहरा में 141, धर्मशाला में 544, हमीरपुर में 793, कुल्लू में 218, मंडी में 412, पालमपुर में 521, शाहपुर में 487, शिमला में 387, ऊना में 88, चंडीगढ़ में 89, दिल्ली में 123, गुवाहाटी में 35, जम्मू में 47 और हाईट में 417 परीक्षार्थी परीक्षा में अपीयर हुए हैं।  

Vijay