47 निजी स्कूलों ने किया मान्यता नवीनीकरण के लिए आवेदन

punjabkesari.in Wednesday, Feb 17, 2021 - 11:36 AM (IST)

धर्मशाला (नवीन): जिला के निजी शिक्षण संस्थानों के लिए मान्यता व मान्यता नवीनीकरण के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। नगरोटा सूरियां व रैत शिक्षा खंडों के स्कूलों को आवेदन करने का समय दिया गया था। शिक्षा विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक इन दोनों ब्लॉक के तहत लगभग 47 निजी स्कूलों ने मान्यता नवीनीकरण के लिए उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा कांगड़ा स्थित धर्मशाला के कार्यालय में आवेदन किया है।
बुधवार को कांगड़ा शिक्षा खंड के तहत आने वाले स्कूल आवेदन करेंगे। पांचवीं कक्षा तक के सभी निजी प्राथमिक विद्यालयों को अपने आवेदन संबंधित खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में तथा पहली से आठवीं कक्षा वाले सभी निजी माध्यमिक/उच्च/वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों को अपने आवेदन उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा कांगड़ा स्थित धर्मशाला के कार्यालय में संपूर्ण दस्तावेजों के साथ जमा करवाने होंगे। उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा कांगड़ा मोङ्क्षहद्र कुमार ने बताया कि मंगलवार को नगरोटा सूरियां व रैत शिक्षा खंड के निजी स्कूलों ने आवेदन किया है। बुधवार को कांगड़ा शिक्षा खंड के तहत आने वाले स्कूल आवेदन करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rajneesh Himalian

Recommended News

Related News