पंचायती राज चुनाव : राजगढ़ में 47 मतदान केंद्र संवेदनशील व 15 अतिसंवेदनशील घोषित

punjabkesari.in Wednesday, Jan 13, 2021 - 11:18 PM (IST)

नाहन (ब्यूरो): जिला सिरमौर में पंचायती राज चुनाव की प्रक्रिया को पूर्ण करने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने मतदान केंद्रों की सूची जारी की। इसमें विकास खंड राजगढ़ में 47 मतदान केंद्रों को संवेदनशील जबकि 15 मतदान केंद्रों को अतिसंवेदनशील घोषित किया गया है। उन्होंने विकास खंड राजगढ़ के संवेदनशील व अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों की सूची जारी करते हुए बताया कि ग्राम पंचायत दाहन में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दाहन में बने मतदान केंद्र 1, 2 व 3 को संवेदनशील व राजकीय प्राथमिक पाठशाला रूग बखोटा में बनाए गए कमरा नंबर 1, 2, 3 व 4 को अतिसंवेदनशील घोषित किया गया है। ग्राम पंचायत टिक्कर में बने सभी 5 मतदान केंद्रों को अतिसंवेदनशील घोषित किया गया है जिनमें राजकीय प्राथमिक पाठशाला मढेरा में बने कमरा नंबर 1, 2, 3 व राजकीय माध्यमिक पाठशाला मढिघाट का कमरा नंबर 1 व 2 को अतिसंवेदनशील घोषित किया है। ग्राम पंचायत बोहल टालिया के राजकीय प्राथमिक पाठशाला बोहल टालिया में बने कमरा नंबर 1, 2 व 3 मतदान केंद्र को संवेदनशील घोषित किया गया है।

ग्राम पंचायत शलाना के राजकीय प्राथमिक पाठशाला राजगढ़़ में बने मतदान केंद्र कमरा नंबर 1, 2, 3, 4 व 5 को संवेदनशील, ग्राम पंचायत करगाणु के राजकीय प्राथमिक पाठशाला घमून के कमरा नंबर 1, 2 व राजकीय प्राथमिक पाठशाला के कमरा नंबर 1 व राजकीय प्राथमिक पाठशाला धनेच में बने मतदान केंद्र के कमरा नंबर 1, 2, 3 व राजकीय प्राथमिक पाठशाला शलामु को संवेदनशील घोषित किया गया है। ग्राम पंचायत शाया सनौरा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सनौरा में बने मतदान केंद्र के कमरा नंबर 1, 2, 3 व राजकीय प्राथमिक पाठशाला रोहड़ी में बने मतदान केंद्र के कमरा नंबर 1 व 2 को संवेदनशील घोषित किया गया है।  इसी तरह ग्राम पंचायत छोकटाली में 5 मतदान केंद्रों को संवेदनशील घोषित किया गया है जिनमें राजकीय प्राथमिक पाठशाला छोकटाली में बने मतदान केंद्र के कमरा नंबर 1, 2, 3 व रा.प्रा. पाठशाला शमोगा के कमरा नंबर 1 व 2 शामिल हैं।

इसी तरह ग्राम पंचायत जदोल टपरोली के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पाठशाला में बने मतदान केंद्र जदोल टपरोली के कमरा नंबर 1, 2, 3 व 4 को अतिसंवेदनशील घोषित किया है। ग्राम पंचायत माटल बखोग के राजकीय प्राथमिक पाठशाला ज्ञान कोट के कमरा नंबर 1, 2 व राजकीय माध्यमिक पाठशाला ज्ञान कोट के कमरा नंबर 1, 2 व 3 को संवेदनशील घोषित किया गया है। शिलांजी में बने सभी 7 मतदान केंद्रों जिनमें राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला व बीधार के कमरा नंबर 1, 2, 3 व 4 को संवेदनशील व पंचायत घर शिंलाजी के कमरा नंबर 1, 2 व 3 संवेदनशील घोषित किए गए हैं। ग्राम पंचायत थैना बसोत्री में राजकीय प्राथमिक पाठशाला चाखल के कमरा नंबर 1 व 2 को अतिसंवेदनशील तथा राजकीय प्राथमिक पाठशाला थैना बसोत्री के कमरा नंबर 1, 2 व 3 को संवेदनशील घोषित किया गया है। 

इसी प्रकार विकास खंड शिलाई में 8 मतदान केंद्रों को संवेदनशील जबकि 2 मतदान केंद्रों को अतिसंवेदनशील घोषित किया गया है जिनमें ग्राम पंचायत जरवा जुनेली की राजकीय प्राथमिक पाठशाला पाब के कमरा नंबर 2 व आंगनबाड़ी केंद्र किणू के कमरा नंबर 1 को संवेदनशील, कोटापाब की राजकीय प्राथमिक पाठशाला रास्त के कमरा नंबर 1 में बने मतदान केंद्र को संवेदनशील, ग्राम पंचायत क्यारी गुन्डाह की राजकीय माध्यमिक पाठशाला गुन्डाह में बने मतदान केंद्र के कमरा नंबर 1 को अतिसंवेदनशील घोषित किया गया है जबकि ग्राम पंचायत कुहंट की राजकीय प्राथमिक पाठशाला कुहट के कमरा नंबर 2 व ग्राम पंचायत हलाहं की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हलाह के कमरा नंबर 2 व ग्राम पंचायत बांदली की राजकीय प्राथमिक पाठशाला शरोग के कमरा नंबर 1 व ग्राम पंचायत कोटी भौंच के कमरा नंबर 2 को संवेदनशील घोषित किया गया है जबकि कोटी भौंच की राजकीय प्राथमिक पाठशाला भौंच में बने मतदान केंद्र के कमरा नंबर 2 को अतिसंवेदनशील घोषित किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News