कुल्लू में 46 हजार युवा बेरोजगार, 837 दिव्यांग भी सरकारी नौकरी की आस में

Friday, Feb 08, 2019 - 04:34 PM (IST)

कुल्लू (मनमिंदर): हिमाचल प्रदेश में दिन-प्रतिदिन बेरोजगारी का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है, जो आने वाले समय में अच्छे परिणाम नहीं देगा। कुल्लू में अगर बेरोजगारी की बात की जाए तो यहां भी 46967 युवा इसकी कतार में खड़े हुए हैं। जहां 26481 युवा बेरोजगारी का दंश झेल रहे हैं तो वहीं 21028 आई युवतियां भी इससे अपने आपको नहीं बचा पाई। हालांकि प्रदेश सरकार ने साल 2018 के बजट में युवाओं के लिए नए रोजगार देने की बात कही थी और युवाओं को सरकारी क्षेत्र के साथ साथ निजी क्षेत्र से जोड़ने की बात कही थी। लेकिन प्रदेश सरकार साल 2018 में सिर्फ 9 लोगों को ही सरकारी क्षेत्र में रोजगार दे पाई है। दूसरी ओर निजी क्षेत्र में भी सिर्फ 172 युवाओं को ही रोजगार मिल पाया है। जिला कुल्लू रोजगार कार्यालय से मिले आंकड़ों के अनुसार 837 दिव्यांग भी सरकारी नौकरी की राह ताक रहे हैं जो आरक्षित वर्ग की विभिन्न श्रेणियों से संबंध रखते हैं।

248 भूतपूर्व सैनिकों ने भी रोजगार कार्यालय में आवेदन किया हुआ है। उल्लेखनीय है कि केंद्र की भाजपा व प्रदेश की सरकार ने युवाओं को सरकारी नौकरी व क्षेत्र में रोजगार देने के लिए अपने चुनावी घोषणा पत्र, सालाना बजट में भी योजनाओं को धरातल पर उतारने की बात कही थी। लेकिन मात्र कुल्लू जिला में ही 46967 बेरोजगार युवाओं के इस आंकड़े से सरकार की योजनाओं का पता चलता है कि वह धरातल पर उतर कितना उतर पाई है। ऐसे में अगर जल्द आने वाले समय में बेरोजगारी की समस्या को दूर करने के लिए कोई ठोस प्रयास नहीं किया गया तो भविष्य में इसकी संख्या दुगनी होने की संभावना भी बनी हुई है।

Ekta