Himachal की सीमा पर बाहरी राज्यों से पहुंचे 46 लोग, Quarantine Center में भेजे

punjabkesari.in Tuesday, Mar 31, 2020 - 04:36 PM (IST)

नाहन (सतीश): सिरमौर जिला में कर्फ्यू का कड़ाई से पालन किया जा रहा है। बाहरी राज्यों से कोई प्रवेश न करें इसलिए पुलिस द्वारा 13 इंटर स्टेट नाके लगाए गए हैं। वहीं सिरमौर जिला प्रशासन द्वारा बाहरी राज्यों से हिमाचल आने वाले लोगों को क्वारंटाइन केंद्र में रखा जा रहा है। जिला प्रशासन ने हरियाणा की सीमा के साथ लगते कालाअंब व उत्तराखंड की सीमा के साथ लगते पांवटा साहिब में क्वारंटाइन केंद्र स्थापित किए हैं।
PunjabKesari, Sirmaur Border Image

मीडिया से बात करते हुए पुलिस अधीक्षक सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा ने बताया कि हरियाणा की सीमा पर कालाअंब व उत्तराखंड की सीमा पर पांवटा साहिब में प्रवेश करने वाले लोगों के लिए क्वारंटाइन केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें अभी तक करीब 46 लोगों को रखा जा चुका है। उन्होंने कहा कि पांवटा साहिब स्थित क्वारंटाइन केंद्र  में 32 जबकि कालाअंब स्थित क्वारंटाइन केंद्र में 14 लोग रखे गए हैं। उन्होंने कहा कि क्वारंटाइन केंद्र में उन्हें चिकित्सक की देखरेख में रखा जाता है।
PunjabKesari, Quarantine Center Image


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Related News