HPSSC : जूनियर ड्राफ्ट्समैन की लिखित परीक्षा में पास हुए 46 अभ्यर्थी

punjabkesari.in Thursday, Jun 03, 2021 - 11:33 PM (IST)

हमीरपुर (राजीव): हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने जूनियर ड्राफ्ट्समैन पोस्ट कोड 800 की लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। आयोग के सचिव डाॅ. जितेंद्र कंवर ने बताया कि 14 पदों के लिए 1984 अभ्यार्थियों ने आवेदन किया था। इनमें से 1476 अभ्यार्थियों के आवेदन ही सही पाए गए। 10 जनवरी को आयोजित लिखित परीक्षा में 806 अभ्यार्थियों ने भाग लिया जबकि 670 अभ्यर्थी परीक्षा से अनुपस्थित पाए गए। लिखित परीक्षा में 806 में से 46 अभ्यर्थी ही उत्तीर्ण हो पाए हैं।

इनमें रोलनंबर 800000056, 800000064, 800000075, 800000076, 800000078, 800000088, 800000120, 800000126, 800000180, 800000188, 800000208, 800000218, 800000262, 800000283, 800000374, 800000442, 800000457, 800000487, 800000511, 800000512, 800000518, 800000540, 800000562, 800000605, 800000620, 800000625, 800000655, 800000660, 800000668, 800000669, 800000705, 800000733, 800000839, 800000895, 800000966, 800001026, 800001047, 800001082, 800001100, 800001166, 800001280, 800001282, 800001315, 800001325, 800001375 और 800001387 को उत्तीर्ण घोषित किया गया है। आयोग सचिव ने बताया कि उत्तीर्ण अभ्यर्थी 15 अंकों की मूल्यांकन प्रक्रिया के लिए 3 जुलाई को प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग कार्यालय हमीरपुर में सुबह साढ़े 9 बजे पहुंचना सुनिश्चित करें।

जूनियर ऑफिसर की लिखित परीक्षा में 21 अभ्यर्थी उत्तीर्ण

चयन आयोग ने जूनियर ऑफिसर (पोस्ट कोड 788) की लिखित परीक्षा का परिणाम भी घोषित कर दिया है। आयोग सचिव ने बताया कि 6 पदों के लिए 2397 अभ्यार्थियों ने आवेदन किया था। इनमें से 1925 आवेदन ही सही पाए गए। 17 जनवरी को आयोजित लिखित परीक्षा में 513 अभ्यार्थियों ने भाग लिया जबकि 1412 अभ्यर्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे। लिखित परीक्षा में 513 में से 21 अभ्यर्थी ही उत्तीर्ण हो पाए हैं। इनमें रोलनंबर 788000027, 788000073, 788000248, 788000289, 788000356, 788000413, 788000637, 788000849, 788000935, 788001276, 788001309, 788001323, 788001359, 788001381, 788001394, 788001470, 788001535, 788001709, 788001714, 788001727, 788001801 को उत्तीर्ण घोषित किया गया है। आयोग सचिव ने बताया कि उत्तीर्ण अभ्यर्थी 15 अंकों की मूल्यांकन प्रक्रिया के लिए 3 जुलाई को प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग कार्यालय हमीरपुर में सुबह साढ़े 9 बजे पहुंचना सुनिश्चित करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News