प्रोत्साहन योजना के तहत 15 खंडों के 45 पंचायत सचिव सम्मानित

punjabkesari.in Friday, Dec 24, 2021 - 06:00 PM (IST)

गांवों में योजनाओं के कार्यान्वयन में पंचायत सचिवों की अहम भूमिका : एडीसी
धर्मशाला (ब्यूरो):
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के तहत बेहतर कार्य करने वाले पंचायत सचिवों को प्रोत्साहन योजना के तहत सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में जिले के 15 खंडों के 45 पंचायत सचिवों को सम्मानित किया गया। डीआरडीए के सभागार में आयोजित समारोह में मुख्यातिथि एडीसी राहुल कुमार ने कहा कि ग्रामीण स्तर पर योजनाओं के सुचारू कार्यान्वयन में पंचायत सचिवों की अहम भूमिका है। पंचायतों सचिवों को आम जनमानस से संबंधित कार्यों को समयबद्ध निपटाने के लिए तत्परता के साथ कार्य करना चाहिए। विकास कार्यों में पारदर्शिता पर भी विशेष बल दिया जाए। उन्होंने कहा कि कोविड महामारी के दौरान भी पंचायत सचिवों ने बेहतरीन कार्य किया, साथ ही कोविड टीकाकरण को सफल बनाने में भी ग्रामीण स्तर पर अहम भूमिका रही है। इससे पहले परियोजना अधिकारी डीआरडीए सोनू गोयल ने पंचायत सचिवों को बेहतरीन तरीके से कार्य करने के लिए टिप्स दिए तथा उनकी दिक्कतों के बारे में विस्तार से चर्चा की।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News