निर्वासित तिब्बती संसद के 45 सदस्यों ने पद गोपनीयता की शपथ

punjabkesari.in Saturday, Oct 09, 2021 - 10:46 AM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो) : निर्वासित तिब्बती संसद के मई माह में हुए चुनावों के बाद शपथ ग्रहण समारोह शुक्रवार को हुआ। हालांकि नियमों के अनुसार चुनाव के एक माह में भीतर ही सांसदों का शपथ ग्रहण समारोह हो जाता है, लेकिन किन्हीं कारणों के चलते निर्वासित तिब्बती सांसदों का शपथ ग्रहण समारोह लटका हुआ था। जिसको लेकर इंटरनेट मीडिया पर भी कई सवाल उठ रहे थे। अब धर्मगुरु दलाईलामा के हस्तक्षेप के बाद शुक्रवार को शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन निर्वासित तिब्बती प्रधानमंत्री पेंपा सेरिंग के अध्यक्षता में हुआ। सभी 45 सदस्यों ने पद गोपनीयता की शपथ ली। शपथ ग्रहण के बाद सांसदों ने प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में बैठक की। जिसमें खेंपो सोनम तेंनफेल का दूसरी बार संसद का सभापति बनाया गया। वहीं डोलमा सेरिंग को उप सभापति नियुक्त किया गया। चयन को लेकर सभी सदस्यों ने सहमति जताई है। प्रधानमंत्री पेंपा सेरिंग ने कहा कि हर व्यक्ति की जीवन में कोई न कोई समस्याएं रहती हैं और संगठनों को भी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। शपथ ग्रहण को लेकर पिछले चार महीने से उलझे हुए मुद्दे को सुलझा लिए गए हैं। अब अब हम सभी अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News