हिमाचल के इस जिला से 4457 कर्मचारियों ने डाले वोट

Sunday, Dec 17, 2017 - 12:35 AM (IST)

चम्बा: चम्बा में सरकारी क्षेत्र में कार्यरत मतदाताओं ने अबकी बार अपने मतदान अधिकार का प्रयोग पोस्टल बैलेट के माध्यम से करने में रुचि दिखाई है। इसी के चलते समूचे जिला चम्बा के पांचों विधानसभा क्षेत्रों में वीरवार तक कुल 4 हजार 457 पोस्टल बैलेट संबन्धित विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाचन अधिकारियों को प्राप्त हो चुकी है। डी.सी. चम्बा एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुदेश मोख्टा ने बताया कि सबसे अधिक पोस्ट बैलेट भटियात विधानसभा क्षेत्र में 1344 प्राप्त हुए। चुराह विधानसभा क्षेत्र में कुल 945 तो इससे कम चम्बा विधानसभा क्षेत्र में 937 तथा डल्हौजी विधानसभा क्षेत्र में 745 तथा भरमौर विधानसभा क्षेत्र से 486 पोस्टल बैलेट प्राप्त हुए है। उन्होंने बताया कि इन पोस्टल बैलेट में 3500 पोस्टल बैलेट चुनाव कर्मियों के तो 957 सेवा अहर्ता यानी सेना, नौसेना व वायु सेना और केंद्रीय पुलिस बलों में सेवारत अधिकारियों व कर्मचारियों के पोस्टल बैलेट शामिल है।