बिलासपुर में NTPC व लेक व्यू कैफे के कर्मियों सहित 44 कोरोना संक्रमित

Friday, Apr 23, 2021 - 08:13 PM (IST)

बिलासपुर (बंशीधर): जिला में एनटीपीसी व लेक व्यू कैफे में कार्यरत कर्मियों सहित 44 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को रैपिड एंटीजन टैस्टिंग के जरिए 405 सैंपलों का टैस्ट किया गया, जिसमें से 44 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जानकारी के अनुसार इनमें सदर उपमंडल से 14, घुमारवीं के 9, झंडूता के 19 व नयनादेवी में 2 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। सीएमओ बिलासपुर डॉ. प्रकाश दरोच ने बताया कि संबंधित कोरोना संक्रमितों को नियमानुसार आइसोलेट किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आईजीएमसी शिमला भेजे गए सैंपलों की रिपोर्ट आना बाकी है। जिला में एक्टिव केसों की संख्या अब बढ़कर 712 हो गई है। इनमें से 22 लोग कोविड केयर सैंटर व कोविड हैल्थ सैंटर में उपचाराधीन हैं, जबकि शेष होम आइसोलेशन में हैं।

Content Writer

Vijay