केंद्रीय विश्वविद्यालय के 43 विद्यार्थियों ने उत्तीर्ण की नैट/जेआरएफ की परीक्षा

Friday, Feb 23, 2024 - 12:31 AM (IST)

धर्मशाला (नवीन): हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय में दिसम्बर 2023 में ली गई यूजीसीसीएसआईआर की ओर से आयोजित नैट/जेआरएफ की परीक्षा में इस बार 43 विद्यार्थी पास हुए हैं। नैट की परीक्षा में जहां 31 विद्यार्थी पास हुए हैं तो वहीं जेआरएफ की परीक्षा पास करने में 12 विद्यार्थी सफल रहे हैं। विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर कुलपति प्रो. सत प्रकाश बंसल, अधिष्ठाता अकादमिक प्रो. प्रदीप कुमार तथा अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. सुनील कुमार ने प्रसन्नता व्यक्त की है। 

गणित विभाग से शुभम जसरोटिया, कात्यायनी, श्रुति नरयाल व अखिल ने जेआरएफ, कनिका व पल्लवी ठाकुर ने नैट, राजनीति विज्ञान विभाग से अभि और सुनील कुमार ने जेआरएफ, नितीश कुमार, रोशनी देवी, स्मृति, अंकित कौंडल, ललिता देवी, शशि कुमार, रंजन कुमार, अनूप कुमार, बाबू राम व रविंद्र सिंह ने नैट, इतिहास विभाग से शैशवी शर्मा ने जेआरएफ, डोली शर्मा व सुमित कुमार ने नैट, रसायनशास्त्र विभाग से शिवानी ने नैट, पर्यटन एवं यात्रा प्रबंधन विभाग से मेघा ने नैट, जंतु विज्ञान विभाग से स्नेहा ठाकुर व जागृति ठाकुर ने जेआरएफ, कनुप्रिया, अंशुता शर्मा व आकाश राठौड़ ने नैट, दृश्य कला विभाग से सार्थक वाष्णेय ने नैट, पादप विज्ञान विभाग से प्रिया शर्मा ने जेआरएफ, अर्थशास्त्र विभाग से प्रतीक शर्मा ने नैट, भौतिकी एवं खगोल विज्ञान विभाग से अक्षय, श्वेता कुमारी ने नैट, अजय कुमार ने जेआरएफ, अंग्रेजी विभाग से आदित्य ठाकुर ने जेआरएफ, नर्गिस खानम, मोहित डोगरा, जितेंद्र ठाकुर, विपाशा बिष्ट, रिगजिन ठाकुर, स्वास्तिक शर्मा व आशीष अग्रवाल ने नैट और हिंदी विभाग से हर्ष भारद्वाज ने नैट की परीक्षा पास की है। 

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
 

Content Writer

Vijay