41 निजी स्कूलों ने किया आवेदन

punjabkesari.in Thursday, Feb 18, 2021 - 11:35 AM (IST)

धर्मशाला (नवीन) : जिला के निजी शिक्षण संस्थानों के लिए मान्यता व मान्यता नवीनीकरण के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। बुधवार को कांगड़ा शिक्षा खंड के स्कूलों को आवेदन करने का समय दिया गया था। शिक्षा विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक लगभग 41 निजी स्कूलों ने मान्यता नवीनीकरण के लिए उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा कांगड़ा स्थित धर्मशाला के कार्यालय में आवेदन किया है। वीरवार को नगरोटा शिक्षा खंड के तहत आने वाले स्कूल आवेदन करेंगे। निजी स्कूलों के  नई मान्यता व मान्यता नवीनीकरण के लिए आवेदन की प्रक्रिया 10 फरवरी से शुरु हुई है। यह प्रक्रिया एक मार्च तक चलेगी। पांचवीं कक्षा तक के सभी निजी प्राथमिक विद्यालय अपने आवेदन संबंधित खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में आवेदन कर रहे हैं। उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा कांगड़ा मोहिंद्र कुमार ने बताया कि बुधवार को कांगड़ा शिक्षा खंड के 41 निजी स्कूलों ने मान्यता नवीनीकरण के लिए आवेदन किया है। वीरवार को नगरोटा बगवां के तहत आने वाले निजी स्कूल आवेदन करेंगे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News