40वें प्रांत सम्मेलन की तैयारियों में जुटी ABVP, फील्ड में उतरे 195 कार्यकर्ता

Tuesday, Oct 22, 2019 - 04:14 PM (IST)

ऊना (अमित): एसएसआरवीएम स्कूल ऊना में 10 से 12 नवम्बर को होने वाले 40वें प्रांत सम्मलेन को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद तैयारियां में जुट गई है। इसके लिए जिला ऊना के 195 कार्यकर्ता फील्ड में जुटे हुए हैं। फील्ड में जुटे कार्यकर्ता अपनी पढ़ाई से समय निकालकर अधिवेशन की तैयारियों में भाग ले रहे हैं। मंगलवार को ऊना के विश्रामगृह में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान राहुल राणा ने बताया कि विद्यार्थी परिषद 1949 से शिक्षा जगत में काम करने वाला जिम्मेदार, जुझारू एवं राष्ट्रभक्त छात्र संगठन है। विद्यार्थी परिषद हर वर्ष प्रदेश अधिवेशन आयोजित करता आ रहा है। इस वर्ष का प्रदेश अधिवेशन ऊना जिला में 10  से 12 नवम्बर तक आयोजित होगा। इससे पहले जिला ऊना में 2013 प्रांत अधिवेशन  जबकि 2009 में राष्ट्रीय अधिवेशन हुआ था।

प्रदेश के कोने-कोने से एक हजार कार्यकर्ता लेंगे हिस्सा

संस्कार युक्त, नशा मुक्त युवा पर आयोजित होने वाले इस अधिवेशन में प्रदेश के कोने-कोने से एक हजार कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे। प्रदेश के विभिन्न सांस्कृतिक क्षेत्रों से पहुंचे कार्यकर्ताओं के चलते ऊना में लघु हिमाचल भी देखने को मिलेगा। राहुल राणा ने बताया कि प्रांत सम्मलेन के शुभांरभ को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को भी निमंत्रण पत्र भेजा गया है। अधिवेशन में 3 प्रस्ताव भी पारित किए जाएंगे, जिनमें नशा मुक्त समाज, हिमाचल प्रदेश का वर्तमान परिदृश्य व प्रदेश का वर्तमान शैक्षणिक परिदृश्य शामिल रहेगा।

Vijay