रविवार को 40000 श्रद्धालुओं ने किए बाबा बालक नाथ के दर्शन, लाखों रुपए का चढ़ा चढा़वा

Sunday, Mar 27, 2022 - 10:56 PM (IST)

बिझड़ी/बड़सर (सुभाष/वेद): 2 सप्ताह से देश-विदेश के लाखों भक्त बाबा बालक नाथ की गुफा में अपना शीष नवा चुके हैं और करोड़ों रुपए चढ़ावे तथा दान के रूप में बाबा के चरणों में अर्पित कर चुके हैं। जैसे-जैसे बैसाखी का पर्व नजदीक आता जा रहा है, भक्तों की भीड़ में दिन-रात इजाफा देखने को मिल रहा है। रविवार को हिमाचल, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और देश-विदेश में रह रहे बाबा के भक्तों ने रिकाॅर्डतोड़ हाजिरी बाबा के दरबार में लगाई। पहली बार भक्तों का आंकड़ा 40000 को पार कर गया है। दोपहर तक लगभग 25000 भक्त बाबा की गुफा के दर्शन कर चुके थे और शाम होते-होते बाबा के भक्तों की लंबी-लंबी कतारें बाबा के दर्शनों की प्रतीक्षा में लगी थीं। मंदिर अधिकारी अजय सिंह का कहना है कि भक्तों की सुरक्षा और सहायता के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पुलिस और होमगार्ड के 325 जवान दिन-रात चप्पे-चप्पे पर भक्तों की सुरक्षा और सेवा में लगे हैं। 

जालंधर से पैदल पहुंचा 1200 भक्तों का जत्था

रविवार के दिन देश-विदेश में रह रहे बाबा के भक्त जत्थों के रूप में बाबा की नगरी में नाचते-गाते पहुंचे। कई श्रद्धालु तपती गर्मी में भी दंडवत होकर बाबा की गुफा तक पहुंचे। जालंधर से 1200 के करीब की संगत पिछले 3 दिनों से दिन-रात पैदल चल कर यहां पहुंची है और रात को बाबा के दर्शन कर आज वापस जाएंगे। उन्होंने बताया कि हम लोग अपने पूर्वजों से चली आ रही परंपरा को निभाते हुए हर साल बाबा के दर आते हैं।

24.73 लाख रुपए का चढ़ावा चढ़ा

रविवार को 2473228 रुपए चढ़ावे के रूप में, 1012002 रुपए दान के रूप में, 22 ग्राम सोना व 171 ग्राम 100 मिलीग्राम चांदी के अलावा इंगलैंड के 140 पाऊंड, यूरोप के 30 यूरो, यूएसए के 40 डॉलर, यूएई के 110 दिरम, 160 ऑस्ट्रेलियन डॉलर और कनाडा के 60 डॉलर विदेशी मुद्रा के रूप में भक्तों ने बाबा के दर पर चढ़ाए हैं।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay