बिना खेले ही निजी स्कूलों के विद्यार्थी दे रहे 40 रुपए स्पोर्ट्स फंड

Friday, Aug 10, 2018 - 01:35 PM (IST)

 

ऊना: सरकारी स्कूलों में होने वाली खेल स्पर्धाओं के लिए निजी स्कूलों के विद्यार्थियों को कीमत चुकता करनी पड़ रही है। शिक्षा विभाग के आदेशों के चलते न केवल निजी स्कूलों के खिलाड़ियों बल्कि जो बच्चा खेलों में हिस्सा नहीं भी ले रहा है उसको भी खेल फंड अदा करना पड़ रहा है, वहीं खिलाड़ियों को डाइट मनी के रूप में भी रुपए चुकता करने पड़ रहे हैं। निजी स्कूलों के छठी से 8वीं कक्षा तक के सभी विद्यार्थियों से 40 रुपए प्रति छात्र वसूले जा रहे हैं। जो विद्यार्थी खेल प्रतियोगिताओं के समय खेलों में हिस्सा नहीं ले रहे हैं बल्कि क्लासरूमों में बैठकर शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं, उनको भी इन खेल स्पर्धाओं के लिए 40 रुपए चुकता करने पड़ रहे हैं। 
 

 

kirti