प्रदेश के 40% स्कूलों का आधार अपडेशन नहीं, भारत सरकार को भेजी जाएगी रिपोर्ट

Monday, Aug 20, 2018 - 11:18 AM (IST)

शिमला (प्रीति): प्रदेश के 40 प्रतिशत स्कूल अभी तक छात्रों का आधार अपडेशन का कार्य पूरा नहीं कर पाए हैं जबकि विभाग ने बीते अप्रैल माह में सभी स्कूलों को आधार अपडेशन का कार्य पूरा करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद भी राज्य के 59.53 प्रतिशत स्कूलों ने ही छात्रों के आधार अपडेट किए हैं। शेष स्कूलों में अभी यह कार्य अधूरा है। वर्ष 2017-18 की आधार अपडेशन रिपोर्ट के मुताबिक चम्बा, हमीरपुर, कुल्लू और मंडी जिला इस दौरान इस कार्य में फिसड्डी रहे हैं जबकि शिमला, किन्नौर व सोलन जिला में 80 प्रतिशत से अधिक स्कूलों ने आधार अपडेशन का कार्य कर लिया है। 

रिपोर्ट के तहत बिलासपुर जिला में 64 प्रतिशत, चम्बा में 39.49, हमीरपुर में 34.66, कांगड़ा में 68.90 प्रतिशत, किन्नौर में 86.19 प्रतिशत, कुल्लू में 24.32 प्रतिशत, मंडी में 47 प्रतिशत, शिमला में 81.76 प्रतिशत, सिरमौर में 49.69 प्रतिशत, सोलन में 87.44 प्रतिशत व ऊना में 65.44 प्रतिशत स्कूलों ने आधार अपडेशन का कार्य कर लिया है। इसके तहत 14,28,609 छात्रों में से 8,50,409 छात्रों के ही आधार अपडेट किए गए हैं। शिक्षा विभाग ने स्कूलों को निर्देश दिए हैं कि वे जल्द डाटा अपडेशन का कार्य पूरा करें और विभाग के एस.डी.एम.आई.एस. पोर्टल पर इसकी पूरी रिपोर्ट अपलोड करें।

भारत सरकार को भेजी जाएगी रिपोर्ट
जिलों से रिपोर्ट आने के बाद विभाग पूरे राज्य की आधार अपडेशन रिपोर्ट भारत सरकार को भेजेगा। बताया जा रहा है कि नैशनल इंस्टीच्यूट ऑफ एजुकेशनल प्लानिंग एंड एडमिनिस्ट्रेशन की ओर से इसको लेकर नया मॉड्यूल तैयार किया गया है। इसमें अब नए छात्रों को शामिल किया जा रहा है। इसी कड़ी में भारत सरकार ने सभी राज्यों को निर्देश जारी कर आधार अपडेशन की रिपोर्ट देने को कहा है। इससे स्कूलों में छात्रों की इनरोलमैंट की सही जानकारी भी मिलेगी।

Ekta