पालमपुर में ऑक्सीजन प्लांट को जैनरेटर के लिए 40 लाख स्वीकृत : त्रिलोक कपूर

punjabkesari.in Thursday, Jun 03, 2021 - 12:07 AM (IST)

पालमपुर (ब्यूरो): नागरिक चिकित्सालय पालमपुर में स्थापित किया जा रहा ऑक्सीजन प्लांट 10 जून तक तैयार हो जाएगा। वहीं ऑक्सीजन प्लांट को संचालित करने के लिए आवश्यक 250 केवीए जैनरेटर के लिए 40 लाख की धनराशि की स्वीकृति भी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदान की है। यह जानकारी हिमाचल प्रदेश वूल फैडरेशन के अध्यक्ष त्रिलोक कपूर ने ऑक्सीजन प्लांट की तैयारियों को लेकर आयोजित वर्चुअल बैठक में दी। इस बैठक में डीआरडीओ के कर्नल डीके शर्मा, डीआरडीओ का सिविल वर्क देख रहे राष्ट्रीय उच्च मार्ग प्राधिकरण के अधिशासी अभियंता अनिल सेन, विद्युत बोर्ड के अधिशासी अभियंता संदीप कुमार, राष्ट्रीय उच्चमार्ग लोक निर्माण के अधिशासी अभियंता बीएम ठाकुर तथा नागरिक चिकित्सालय पालमपुर के चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. विनय महाजन उपस्थित रहे।

बैठक में त्रिलोक कपूर ने बताया कि लोक निर्माण विभाग 2 दिनों के भीतर ऑक्सीजन प्लांट से लेकर अस्पताल के मैनीफोल्ड तक पाइप लाइन का कार्य पूरा कर लेगा जबकि विद्युत बोर्ड 5 जून तक प्लांट के लिए आवश्यक 250 केवीए का ट्रांसफार्मर और 250 केवीए का जैनरेटर स्थापित कर देगा। उन्होंने बताया कि उसके तुरंत बाद बेंगलुरु से ऑक्सीजन प्लांट को अमृतसर तक एयर फोर्स के विमान से व उसके पश्चात सड़क मार्ग द्वारा पालमपुर लाया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News