पालमपुर व बैजनाथ में 40 किलो मिलावटी मिठाई नष्ट

Thursday, Nov 01, 2018 - 01:28 PM (IST)

धर्मशाला : स्वास्थ्य विभाग के खाद्य सुरक्षा विंग के नामित अधिकारी की अगुवाई में टीम ने बुधवार को पालमपुर व बैजनाथ में विभिन्न मिठाई की दुकानों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान टीम ने विभिन्न दुकानों से मिलावटी मिठाई को नष्ट किया। इसके अलावा कई दुकानों से मिठाइयों के सैंपल भी भरे। जानकारी के मुताबिक खाद्य सुरक्षा विंग के नामित अधिकारी की अगुवाई की टीम ने पालमपुर व बैजनाथ में विभिन्न मिठाइयों का निरीक्षण कर लगभग 40 किलो मिलावटी मिठाई नष्ट की। इसके अलावा विभिन्न मिठाइयों की दुकानों से मिठाई के 8 सैंपल भरे, उन्हें जांच के लिए भेज दिया। 


8 सैंपल में 2 दूध के, 2 खोआ के, 2 पनीर, 1 कलकंद व एक गुलाब जामुन का सैंपल शामिल है। मिठाई विक्रेताओं को मिठाइयां ढककर रखने की हिदायत भी दी। उधर, खाद्य सुरक्षा विंग के नामित अधिकारी मंजीत जरियाल ने बताया कि बैजनाथ व पालमपुर में में मिठाई की दुकानों में निरीक्षण कर 40 किलो मिलावटी मिठाई को नष्ट किया तथा मिठाइयों के 8 सैंपल भरे हैं जिन्हें जांच के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि आगे भी यह कार्रवाई जारी रहेगी।

kirti