रक्कड़ के कई गांवों में 40 घंटों से बिजली, पानी व बस सुविधा बंद

Wednesday, Aug 15, 2018 - 09:38 AM (IST)

रक्कड़ : रक्कड़ तहसील का अधिकांश क्षेत्र गत लगभग 40 घंटों से बिजली, पानी व बस आदि मूलभूत सुविधाओं से महरूम है। तहसील मुख्यालय रक्कड़ में मात्र एन.एच. 3 पर बस सुविधा उपलब्ध है जबकि बाकी क्षेत्र के संपर्क मार्ग शेष क्षेत्र से कटे हुए हैं। रक्कड़-शांतला संपर्क सड़क, कलोहा-सलेटी संपर्क सड़क तथा कामलू-तूतड़ संपर्क सड़क पर आवागमन सोमवार सुबह से लेकर मंगलवार शाम तक भी बहाल नहीं हो पाया।

इसी प्रकार तहसील मुख्यालय सहित तहसील के अन्य क्षेत्रों में पिछले लगभग 40 घंटों से बिजली बंद पड़ी हुई है जिसके न होने से पानी की सप्लाई भी नहीं हो पा रही है। इससे लोगों को घरों में दिक्कतें आ रही हैं। इस विषय में अधिशासी अभियंता विद्युत देहरा रजनीश धीमान ने बताया कि नक्की खड्ड में बिजली के पोल टूट गए हैं और कुछ बह गए हैं तथा बिजली बहाली हेतु कार्य युद्ध स्तर पर चला हुआ है और यदि मौसम ठीक रहा तो मंगलवार शाम तक बिजली बहाल कर दी जाएगी।
 

kirti