चूड़धार के जंगलों में रास्ता भटके युवती सहित 4 युवा, पुलिस ने किया रैस्क्यू

Friday, May 26, 2023 - 05:21 PM (IST)

नौहराधार (नाहन) (आशु): करीब 11965 फुट की ऊंचाई पर स्थित सिरमौर जिले की सबसे ऊंची चोटी चूड़धार के जंगलों में रास्ता भटके 4 युवाओं को नौहराधार पुलिस चौकी की टीम ने सुरक्षित रैस्क्यू किया। इन युवाओं में एक युवती भी शामिल है। ये चारों युवा चूड़धार चोटी से वापस लौटते समय वीरवार शाम को रास्ता भटक गए थे। सूचना मिलते ही वीरवार-शुक्रवार मध्यरात्रि करीब डेढ़ बजे पुलिस ने चारों युवाओं को रैस्क्यू किया, जिन्हें शुक्रवार सुबह पुलिस जवान सुरक्षित वापस लेकर नौहराधार लौटे।

जानकारी के अनुसार उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल निवासी युवती शिवानी, सिरमौर जिले के शिलाई निवासी शुभम नेगी, चंडीगढ़ निवासी रोहित व हिमांशु सहित 6 युवाओं की टोली चूड़धार यात्रा पर गई थी। चोटी पर स्थित मंदिर से माथा टेककर वीरवार को वापस नौहराधार की तरफ लौट रहे थे। इसी बीच 2 साथी अन्य 4 साथियों शिवानी, शुभम, रोहित व हिमांशु से अलग थे। ये चारों तेज बारिश व अंधेरा होने की वजह से रास्ता भटक गए जबकि 2 अन्य सुरक्षित नौहराधार वापस लौट आए। युवती सहित चारों युवा बारिश की वजह से सुरक्षित ठिकाना ढूंढते हुए जमनाला के पास बने एक शैड में रुक गए। 

जैसे ही बारिश रुकी तो ये चारों नीचे जंगल की तरफ चले गए, जहां ये रास्ता भटक गए। चारों युवाओं को कड़ी मशक्कत के बाद भी सही रास्ता नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने रात करीब साढ़े 9 बजे नौहराधार पुलिस चौकी को अपनी लोकेशन सहित जानकारी को सांझा किया। सूचना मिलते ही नौहराधार पुलिस चौकी से 3 जवान हैड कांस्टेबल कुश शर्मा, कांस्टेबल योगेश्वर व सदानंद युवाओं द्वारा भेजी गई लाइव लोकेशन के आधार पर उन्हें घने जंगल में ढूंढने के लिए निकल पड़े। पुलिस टीम ने रात्रि करीब डेढ़ बजे मौके पर पहुंचकर चारों युवाओं को रैस्क्यू किया, जिन्हें पुलिस जवान शुक्रवार सुबह सुरक्षित तरीके से नौहराधार वापस ले आए। 

बताया जा रहा है कि जिस वक्त पुलिस को सूचना मिली, उस दौरान भी तेज बारिश हो रही थी। बावजूद इसके पुलिस चोटी के जंगलों के लिए रवाना हो गई और सभी चारों युवाओं को सुरक्षित रैस्क्यू कर लिया गया। संगड़ाह के डीएसपी मुकेश कुमार ने पुष्टि करते हुए बताया कि 6 युवाओं का दल चूड़धार चोटी पर गया था। इनमें से एक युवती सहित 4 युवा तेज बारिश व अंधेरे के चलते वापसी में रास्ता भटक गए, जिन्हें नौहराधार पुलिस ने रैस्क्यू किया।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay