Himachal: पुलिस ने 2 मामलाें में पकड़ी चरस और चिट्टे की खेप, हरियाणा और मंडी के 4 युवक गिरफ्तार
punjabkesari.in Tuesday, Oct 14, 2025 - 03:14 PM (IST)

बिलासपुर (बंशीधर): जिला बिलासपुर पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ छेड़े गए अभियान के तहत दो अलग-अलग मामलों में 283.58 ग्राम चरस और 4.62 ग्राम चिट्टे के साथ 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। दोनों मामलों में थाना सदर में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
जानकारी के अनुसार पहले मामले में थाना सदर पुलिस ने कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर मंडी-भराड़ी के पास नाका लगाया हुआ था। इस दौरान एक कार (एचआर 26बीएन-4431) को जांच के लिए रोका गया, जिसमें 3 युवक सवार थे। तलाशी लेने पर कार से 283.58 ग्राम चरस बरामद हुई, जिस पर पुलिस ने तीनाें आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आराेपियाें की पहचान पवन सिहाग (30) निवासी जिला सिरसा (हरियाणा), अमित कुमार (34) और अभय सिंह (28) दोनों निवासी जोगिंद्रनगर व जिला मंडी के रूप में हुई है।
दूसरे मामले में शहरी पुलिस चौकी की टीम ने गश्त के दौरान वैटर्नरी चौक के पास नाकाबंदी की थी। इस दौरान चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर एक मोटरसाइकिल (एचपी 28बी-9289) सवार को जांच के लिए रोका गया। निरीक्षण के दौरान पुलिस ने बाइक सवार से 4.62 ग्राम चिट्टा बरामद किया। आरोपी की पहचान प्रवीण कुमार निवासी बैहड, सरकाघाट व जिला मंडी के रूप में हुई है, जिसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।
एएसपी बिलासपुर शिव चौधरी ने दोनों मामलों की पुष्टि करते हुए बताया कि चारों आरोपियों के विरुद्ध थाना सदर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामले दर्ज कर उन्हें हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस मामलों की आगामी छानबीन कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी यह नशा कहां से लाए थे और इसे कहां सप्लाई किया जाना था।