पुलिस ने नशे के सौदागरों पर कसा शिकंजा, 13.70 ग्राम चिट्टे के साथ 4 युवक गिरफ्तार

Tuesday, Oct 22, 2019 - 09:21 PM (IST)

डमटाल/ज्वाली(कालिया/संजीव): थाना डमटाल के अंतर्गत पुलिस ने 3 युवकों से 7.40 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। वहीं पुलिस थाना ज्वाली के अंतर्गत भी एक युवक से 6.30 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया है। पहले मामले में डमटाल थाना के प्रोवेशनल डीएसपी विशाल वर्मा व थाना प्रभारी हरीश गुलेरिया ने पुलिस टीम के साथ सगेड पुल में नाका लगाया हुआ था। इस दौरान एक कार से तलाशी के दौरान 7.40 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। पुलिस टीम ने कार में सवार तीनों युवकों को हिरासत में ले लिया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान रमन (29) पुत्र हरी सिंह गांव बड़ोल धर्मशाला, विक्रम (31) पुत्र विमल प्रधान गांव दाड़ी धर्मशाला, विशव सेन (27)पुत्र प्रवीण सेन एयरपोर्ट रोड टुटू शिमला के रूप में हुई है। आरोपियों के खिलाफ थाना डमटाल में मामला दर्ज कर लिया गया है। डीएसपी नूरपुर साहिल आरोड़ा ने बताया कि तीनों युवकों ने सगेड पुल से चिट्टा किससे खरीदा है, इसकी छानबीन की जा रही है।

ढसोली में 6.30 ग्राम चिट्टा बरामद

वहीं दूसरे मामले में पुलिस थाना ज्वाली के अंतर्गत ढसोली में नारकोटिक्स सैल ने एक युवक से 6.30 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। आरोपी की पहचान रोहित कुमार (22) पुत्र सोहन लाल के रूप में हुई है। नारकोटिक्स सैल द्वारा ढ़सोली-देहरी कॉलेज रोड पर नाका लगाया गया था, इस दौरान पैदल आ रहे एक युवक की शक के आधार पर तलाशी ली गई तो उसके कबजे से 6.30 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। एसपी कांगड़ा विमुक्त रंजन ने बताया कि इस क्षेत्र में बड़े लम्बे समय से नशे का कारोबार करने वालों की शिकायतें मिल रही थीं, जिसके चलते पुलिस ने एक युवक को 6.30 ग्राम चिट्टा सहित पकड़ा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

Vijay