रंगड़ों के काटने से 4 साल के मासूम की मौत, परिजनों ने लगाया ये आरोप

Thursday, Oct 15, 2020 - 07:42 PM (IST)

हमीरपुर (राजीव) : सुजानपुर विस क्षेत्र की स्पाहल पंचायत के 4 वर्षीय मासूम की रंगड़ों के काटने से टांडा मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई। मासूम की मौत से परिजन सदमे में है तथा उन्होंने आरोप लगाया है कि अगर समय पर एंबुलेंस मिल जाती तो शायद मासूम की जान बच जाती। सुजानपुर विस क्षेत्र की ग्राम पंचायत स्पाहल के डूहक गांब के बीडीसी सदस्य अमी चंद के पौत्र 4 वर्षीय गोकुल पुत्र प्रवीण कुमार को गत दिनों रंगड़ों ने काट लिया, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई।

बीडीसी सदस्य अमी चंद ने बताया कि उनके गांव को सड़क नहीं है। इसके बाबजूद वे घायल गोकुल को टौणीदेवी अस्पताल ले गए, जहाँ से उसे मेडिकल कॉलेज हमीरपुर रैफर कर दिया। जब वे उसे लेकर हमीरपुर मेडिकल कॉलेज पहुंचे तो वहां से भी पीजीआई या टांडा मेडिकल कॉलेज के लिए रैफर कर दिया। इस दौरान हमीरपुर में एंबुलेंस नहीं मिली, जिसके बाद उन्होंने निजी टैक्सी की और टांडा पहुंचे लेकिन वहां पर देरी से पहुंचने पर 4 वर्षीय गोकुल की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मौके पर एंबुलेंस न मिलने से उनके पौत्र की मौत हुई है। उन्होंने बताया कि कोविड की वजह से समय पर स्वास्थ्य सुविधा न मिलने से कई लोगो की मौत हो रही है। इस बारे सरकार को जल्द संज्ञान लेना चाहिए।

prashant sharma