हिमाचल के इस जिला में कटी 4 साल की बच्ची की चोटी, दहशत में लोग

Friday, Aug 11, 2017 - 08:22 PM (IST)

स्वारघाट: देश के विभिन्न राज्यों में हो रही बाल काटने की घटनाओं में आज हिमाचल का जिला बिलासपुर भी शामिल हो गया। यहां एक छोटी बच्ची सुबह जब उठी तो उसके कुछ बाल कटे हुए थे। इस पर लड़की सहित परिवार व ग्रामीण दहशत व असमंजस में हैं। जानकारी के अनुसार उपमंडल स्वारघाट की ग्राम पंचायत तन्बौल के गांव स्यौता निवासी ईश्वर सिंह की बेटी अनुराधा (4) बीती रात को अपने दादा-दादी के साथ कमरे में सोई हुई थी। अगली सुबह अनुराधा के दादा-दादी की हैरानी की सीमा न रही जब उन्होंने पाया कि अनुराधा के कुछ बाल कटे पड़े हैं। इससे जहां अनुराधा सहम गई तो वहीं उसका पूरा परिवार भी दहशत में आ गया। हालांकि अभी तक अनुराधा के परिजनों ने इस संबंध में पुलिस या स्थानीय प्रशासन को अवगत नहीं करवाया है।

नयनादेवी तहसील में इस तरह की पहली घटना
अब तक तो महिलाओं के बाल काटने की खबरें टी.वी. व सोशल मीडिया पर ही आ रही थीं लेकिन नयनादेवी तहसील में इस तरह की बाल काटने की यह पहली घटना है, जिससे क्षेत्र की महिलाएं सहम गई हैं। यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि अनुराधा के बाल किस कारण कटे हैं परंतु अनुराधा की मां का कहना है कि सोने से पहले उसने अनुराधा के बाल संवारे थे। हालांकि हम यह दावा नहीं कर रहे हैं कि अन्य राज्यों की तरह यह भी बाल काटने वाले गिरोह का काम है। यह भी हो सकता है कि बाल काटने वाले गिरोह का खौफ  पैदा करने के लिए यह किसी की सोची-समझी शरारत हो।