हिमाचल के मलाणा में ट्रैकिंग पर निकलेे कोलकाता के 4 ट्रैकर लापता, रैस्क्यू टीम तलाश में जुटी

Friday, Sep 09, 2022 - 06:33 PM (IST)

पतलीकूहल (ब्यूरो): हिमाचल के जिला कुल्लू के मलाणा में 18000 फुट ऊंचे माउंट अली रत्नी टिब्बा में ट्रैकिंग पर गए कोलकाता के 4 ट्रैकर लापता हो गए। बुधवार से इन ट्रैकरों का कोई पता नहीं लगा है। ये पर्वतारोही बेस कैंप से चोटी को फतेह करने रवाना हो गए थे, लेकिन वापस नहीं लौटे। मलाणा लौटे ट्रैकिंग टीम के 3 सदस्यों ने इन लोगों के लापता होने की जानकारी प्रशासन को दी। पर्वतरोहण खेल संस्थान मनाली से 15 सदस्यीय टीम लापता ट्रैकर्स की तलाश में भेजी गई है। ये ट्रैकर्स 18 अगस्त को कोलकाता से मनाली के लिए चले थे। 21 अगस्त को मनाली पहुंचने के बाद उन्होंने मणिकर्ण के निकट जरी से 22 अगस्त को माऊंट अली रत्नी टिब्बा का रुख किया। इन लोगों ने 15 सितम्बर को वापस हावड़ा पहुंचना था। लापता हुए पर्वतारोहियों में अभिजीत बानिक (43) निवासी 57/1 गर्पर रोड कोलकता, चिन्मय मोंडल (43) निवासी हृदयपुर शांति नगर उद्यान पारा कोलकाता, दिवेश दास (37) निवासी 2/105 श्री कलोनी जादवपुर कोलकता और बिनोय दास (31) निवासी गांव इनायतपुर कोलकाता शामिल हैं। अली रत्नी टिब्बा मलाणा के उत्तर में स्पीति घाटी की ओर स्थित है। अली रत्नी टिब्बा के बगल में माउंट देव टिब्बा, इंद्रासन, धर्मसुर और पप्सुरा चोटियां हैं।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Kuldeep